ETV Bharat / sports

पर्वतारोही चंचल मित्रा का 86 साल की उम्र में निधन

त्रिसुली के अलावा चंचल मित्रा ने साल 1962 में नीलगिरी पर्वत की भी चढ़ाई की.

chanchal mitra
chanchal mitra
author img

By

Published : Dec 6, 2020, 6:08 AM IST

कोलकाता : वरिष्ठ पर्वतारोही चंचल मित्रा का शुक्रवार को 86 साल की उम्र में निधन हो गया. उन्होंने मुंबई में अपने रिश्तेदार के घर में आखिरी सांस ली. यहीं वे एक साल से अपना ईलाज करा रहे थे. कोलकाता के रहने वाले मित्रा ने छह दशक तक पर्वतारोहण किया और उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि 1966 में कुमायूं हिमालय में 23,210 फीट त्रिसुली का चढ़ाई थी.

मित्रा का पर्वतारोहण के प्रति रुझान तब शुरू हुआ जब उन्होंने स्कूल स्टूडेंट रहते दार्जिलिंग का दौरा किया था. गंगोत्री और यामुनौत्री के ट्रैक चढ़ने के बाद उनका यह जुनून और बढ़ गया. उन्होंने एचएमआई दार्जिलिंग में पर्वतारोहण की ट्रेनिंग ली.

त्रिसुली के अलावा उन्होंने 1962 में नीलगिरी पर्वत की भी चढ़ाई की.

मित्रा हिमालयन पर्वतारोहण इंस्टीट्यूट, दार्जिलिंग, हिमालयन क्लब और कोलकाता स्थित हिमालयन संघ के अजीवन सदस्य थे. वह हिमालयन एसोसिएशन जर्नल के पहले तो संस्करणों के एडिटर भी थे.

कोलकाता : वरिष्ठ पर्वतारोही चंचल मित्रा का शुक्रवार को 86 साल की उम्र में निधन हो गया. उन्होंने मुंबई में अपने रिश्तेदार के घर में आखिरी सांस ली. यहीं वे एक साल से अपना ईलाज करा रहे थे. कोलकाता के रहने वाले मित्रा ने छह दशक तक पर्वतारोहण किया और उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि 1966 में कुमायूं हिमालय में 23,210 फीट त्रिसुली का चढ़ाई थी.

मित्रा का पर्वतारोहण के प्रति रुझान तब शुरू हुआ जब उन्होंने स्कूल स्टूडेंट रहते दार्जिलिंग का दौरा किया था. गंगोत्री और यामुनौत्री के ट्रैक चढ़ने के बाद उनका यह जुनून और बढ़ गया. उन्होंने एचएमआई दार्जिलिंग में पर्वतारोहण की ट्रेनिंग ली.

त्रिसुली के अलावा उन्होंने 1962 में नीलगिरी पर्वत की भी चढ़ाई की.

मित्रा हिमालयन पर्वतारोहण इंस्टीट्यूट, दार्जिलिंग, हिमालयन क्लब और कोलकाता स्थित हिमालयन संघ के अजीवन सदस्य थे. वह हिमालयन एसोसिएशन जर्नल के पहले तो संस्करणों के एडिटर भी थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.