नई दिल्ली: पर्वतारोही अर्जुन वाजपेयी ने बुधवार को अपना गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्डस सर्टिफिकेट प्राप्त किया, जिसमें कहा गया है कि वह साल 2010 में माउंट एवरेस्ट और साल 2011 में ल्होत्से की चोटी पर चढ़ने वाले सबसे कम उम्र के व्यक्ति हैं.
बता दें, अर्जुन ने सोशल मीडिया के माध्यम से इस बात की जानकारी दी और कहा, यह भारत के लिए है. जब मैं 17 साल और 345 दिन का था, तब मैंने दो पहाड़ों पर चढ़ाई की और यह रिकॉर्ड आज भी कायम है.
यह भी पढ़ें: IND vs SA 3rd Test Day 2: भारत ने हासिल की 70 रन की लीड, कोहली क्रीज पर मौजूद
उन्होंने आगे कहा, ये उन सबको समर्पित है, जो अपनी जीवन में बड़ा काम कर रहे हैं. यदि आप किसी चीज का सपना देख सकते हैं और बलिदान देने के लिए तैयार हैं, तो आपको अपने सपनों को प्राप्त करने से कोई नहीं रोक सकता. लेकिन कभी भी अपने आप को सीमित न करें. बड़े सपने देखें और उनका पीछा करने की हिम्मत करें.
यह भी पढ़ें: IND vs SA: कोहली का एक और शतक, बुमराह को मिला 7वीं बार 5 विकेट
अर्जुन ने साल 2021 में बिना ऑक्सीजन के फिर से माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने का प्रयास किया, लेकिन दुर्भाग्य से सफल नहीं हो सके और साल 2022 में उसी उपलब्धि का प्रयास करने के लिए तैयार हैं. युवा पर्वतारोही ने माउंट त्रिशूल 2022 को फतह करने की भी योजना बनाई है.