ETV Bharat / sports

ISL 2023 Champion : मोहन बागान ने पहली बार जीता खिताब - मोहन बागान बना आईएसएल चैंपियन

ISL 2023 Champion : इंडियन सुपर लीग के नौ साल के इतिहास में मोहन बागान की टीम ने पहली बार खिताब जीता है. बागान ने फाइनल में बेंगलुरु एफसी को पेनल्टी शूटआउट में 4-3 से मात दी.

Mohun Bagan Crowned ISL Champion Beat Bengaluru FC
Mohun Bagan Crowned ISL Champion
author img

By

Published : Mar 19, 2023, 12:38 PM IST

नई दिल्ली : आईएसएल 2023 का चैंपियन एटीके मोहन बागान बन गया है. फाइनल में मोहन बागान और बेंगलुरु एफसी के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला. शनिवार को गोवा में खेले गए फाइनल मैच में फुल टाइम तक दोनों टीमें 2-2 की बराबरी पर थी. आखिरी में हार-जीत का निर्णय पेनल्टी शूटआउट से हुआ. बेंगलुरु के खिलाड़ी शिवाशक्ति नरायणन मैच के शुरू में चोटिल हो गए जिसके चलते सुनील छेत्री सब्सटिट्यूट के तौर पर मैदान पर आए.

मैच के 13वें मिनट में मोहन बागान को पेनल्टी अवॉर्ड हुआ. इसका मोहन बागान ने फायदा उठाया. बागान के दिमित्री पेत्राटॉस ने गोल दाग कर 1-0 से टीम को बढ़त दिलाई. पहले हाफ के इंजरी टाइम में बागान के फाउल पर बेंगलुरु को पेनल्टी अवॉर्ड हुआ. इस बार एफसी के सुनील छेत्री ने गोल दागकर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया. रॉय कृष्णा ने 78वें मिनट में गोल कर बेंगलुरु को 2-1 से बढ़त दिलाई.

लेकिन ये बढ़त ज्यादा देर तक नहीं रही और बागान को 85वें मिनट में पेनल्टी मिला. इस बार भी पेत्राटॉस ने गोल दागा और स्कोर 2-2 से बराबर हो गया. मैच का समय 30 मिनट बढ़ाया गया लेकिन दोनों टीमें कोई गोल नहीं दाग सकीं. फिर पेनल्टी शूटआउट हुआ. बागान के लिस्टन कोलाको, पेत्राटॉस, कियान नासिरी और मानवीर सिंह ने गोल किये. वहीं बेंगलुरु की तरफ से रॉय कृष्णा, एलन कोस्टा और सुनील छेत्री ही गोल करने में सफल रहे. पाब्ले पेरेज और ब्रूनो रामीरेज के स्ट्रोक को बागान के गोलकीपर ने रोक लिया.

एटलेटिको डी कोलकाता बना है तीन बार चैंपियन
एटलेटिको डी कोलकाता ने सबसे ज्यादा तीन बार आईएसएल का खिताब जीता है. वहीं चेन्नईयन एफसी दो बार, मुंबई सिटी एफसी, बेंगलुरु एफसी, मोहन बागान और हैदराबाद एफसी ने एक-एक बार खिताब जीता है. साल 2014 में हुए पहले सीजन में एटलेटिकी डी कोलकाता चैंपियन बना था.

केरल ब्लास्टर्स को बेस्ट पिच का अवॉर्ड मिला जबकि बेंगलुरू और एफसी गोवा को बेस्ट ग्रासरूट ग्रोथ अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. नोआ सदाउई को स्ट्रीटबॉलर ऑफ लीग अवॉर्ड प्रदान किया गया. गोल्डन बूट अवॉर्ड डिएगो मौरिसियो और गोल्डन ग्लव विशाल कैथ को मिला. सर्वश्रेष्ठ उभरते खिलाड़ी का पुरस्कार शिव शक्ति नारायणन ने जीता. मुंबई सिटी के लल्लिंज़ुआला छंगटे ने गोल्डन बॉल अवॉर्ड जीता.

इसे भी पढ़ें- Syed Sabir Pasha Resign : चेन्नईयन एफसी के सहायक कोच साबिर पाशा ने दिया इस्तीफा, जानें कारण

नई दिल्ली : आईएसएल 2023 का चैंपियन एटीके मोहन बागान बन गया है. फाइनल में मोहन बागान और बेंगलुरु एफसी के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला. शनिवार को गोवा में खेले गए फाइनल मैच में फुल टाइम तक दोनों टीमें 2-2 की बराबरी पर थी. आखिरी में हार-जीत का निर्णय पेनल्टी शूटआउट से हुआ. बेंगलुरु के खिलाड़ी शिवाशक्ति नरायणन मैच के शुरू में चोटिल हो गए जिसके चलते सुनील छेत्री सब्सटिट्यूट के तौर पर मैदान पर आए.

मैच के 13वें मिनट में मोहन बागान को पेनल्टी अवॉर्ड हुआ. इसका मोहन बागान ने फायदा उठाया. बागान के दिमित्री पेत्राटॉस ने गोल दाग कर 1-0 से टीम को बढ़त दिलाई. पहले हाफ के इंजरी टाइम में बागान के फाउल पर बेंगलुरु को पेनल्टी अवॉर्ड हुआ. इस बार एफसी के सुनील छेत्री ने गोल दागकर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया. रॉय कृष्णा ने 78वें मिनट में गोल कर बेंगलुरु को 2-1 से बढ़त दिलाई.

लेकिन ये बढ़त ज्यादा देर तक नहीं रही और बागान को 85वें मिनट में पेनल्टी मिला. इस बार भी पेत्राटॉस ने गोल दागा और स्कोर 2-2 से बराबर हो गया. मैच का समय 30 मिनट बढ़ाया गया लेकिन दोनों टीमें कोई गोल नहीं दाग सकीं. फिर पेनल्टी शूटआउट हुआ. बागान के लिस्टन कोलाको, पेत्राटॉस, कियान नासिरी और मानवीर सिंह ने गोल किये. वहीं बेंगलुरु की तरफ से रॉय कृष्णा, एलन कोस्टा और सुनील छेत्री ही गोल करने में सफल रहे. पाब्ले पेरेज और ब्रूनो रामीरेज के स्ट्रोक को बागान के गोलकीपर ने रोक लिया.

एटलेटिको डी कोलकाता बना है तीन बार चैंपियन
एटलेटिको डी कोलकाता ने सबसे ज्यादा तीन बार आईएसएल का खिताब जीता है. वहीं चेन्नईयन एफसी दो बार, मुंबई सिटी एफसी, बेंगलुरु एफसी, मोहन बागान और हैदराबाद एफसी ने एक-एक बार खिताब जीता है. साल 2014 में हुए पहले सीजन में एटलेटिकी डी कोलकाता चैंपियन बना था.

केरल ब्लास्टर्स को बेस्ट पिच का अवॉर्ड मिला जबकि बेंगलुरू और एफसी गोवा को बेस्ट ग्रासरूट ग्रोथ अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. नोआ सदाउई को स्ट्रीटबॉलर ऑफ लीग अवॉर्ड प्रदान किया गया. गोल्डन बूट अवॉर्ड डिएगो मौरिसियो और गोल्डन ग्लव विशाल कैथ को मिला. सर्वश्रेष्ठ उभरते खिलाड़ी का पुरस्कार शिव शक्ति नारायणन ने जीता. मुंबई सिटी के लल्लिंज़ुआला छंगटे ने गोल्डन बॉल अवॉर्ड जीता.

इसे भी पढ़ें- Syed Sabir Pasha Resign : चेन्नईयन एफसी के सहायक कोच साबिर पाशा ने दिया इस्तीफा, जानें कारण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.