नई दिल्ली: खेल मंत्रालय ने अंतरराष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग कोच जोसफ जेम्स के कोरोना वायरस के इलाज के लिए ढाई लाख रूपये जारी किए हैं.
दोहा में 2006 में हुए एशिया खेलों के विजेता तथा 2008 एशिया पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप का खिताब जीतने वाले जेम्स को 24 अप्रैल को सांस लेने में दिक्कत हुई थी.
उनकी हालत बिगड़ने पर उन्हें हैदराबाद के एक अस्पताल में आईसीयू में भर्ती कराया गया.
जेम्स को पांच मई को अस्पताल से छुट्टी दी गई थी और वह अभी घर में क्वारंटीन में रह रहे हैं.
उनको सहायता भारतीय खेल प्राधिकरण (साई), भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) और खेल मंत्रालय द्वारा कोरोना महामारी में पूर्व अंतरराष्ट्रीय एथलीट और कोचों की मदद करने की योजना के तहत दी गई है.
जेम्स की पुत्री एलिका जोए ने कहा, "तेलंगाना ओलंपिक संघ और आईओए के महेश सागर ने हमें इस योजना के बारे में बताया. उन्होंने हमें जानकारी दी और हमने इसे भरकर प्रशासन को दिया। मंत्रालय से हमें बहुत बड़ी मदद मिली."