नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिग्गज धावक मिल्खा सिंह से फोन करके उनकी तबीयत के बारे में जानकारी ली. मोदी ने उम्मीद जताई कि सिंह को गुरुवार को चंडीगढ़ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था और वो टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाले एथलीटों को आशीर्वाद देने और उन्हें प्रेरित करने के लिए जल्द ही वापस आएंगे.
इसके बाद अस्पताल के सूत्रों ने ईटीवी भारत को बताया कि मिल्खा सिंह की हालत में सुधार है. अब उनकी हालत स्थिर है.
प्यार से "फ्लाइंग सिख" कहे जाने वाले सिंह, जो हाल ही में COVID-19 से संक्रमित हो गए थे उनके ऑक्सीजन के स्तर में गिरावट आने के कारण उन्हें अस्पताल के ICU में भर्ती कराया गया था. 91 वर्षीय धावक की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है.
भारत के ट्रैक और फील्ड लेंजेड मिल्का सिंह एशियन और कॉमनवेल्थ गेंम्स में 400 मीटर रेस में गोल्ड पाने वाले एकलौते भारतीय हैं. वहीं वो 3 बार ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व भी कर चुके हैं.