ETV Bharat / sports

फिर रिंग में उतरेंगे माइक टायसन, रॉय जोंस से होगा मुकाबला - Roy Jones latest news

54 वर्षीय माइक टायसन और 51 वर्षीय रॉय जोंस के बीच ये मुकाबला लॉस एंजिलिस स्टैपल्स सेंटर में 28 नवंबर को होगा. ये आठ राउंड का मुकाबला होगा. प्रत्येक राउंड दो मिनट का होगा.

माइक टायसन और रॉय जोंस
माइक टायसन और रॉय जोंस
author img

By

Published : Oct 30, 2020, 10:36 AM IST

Updated : Oct 30, 2020, 4:58 PM IST

लॉस एंजिलिस : दिग्गज मुक्केबाज माइक टायसन फिर से रिंग पर दिखेंगे और इस बार उनका मुकाबला रॉय जोंस से होगा.

कैलिफोर्निया के एथलेटिक आयोग ने टायसन और जोंस के बीच अगले महीने होने वाले मुकाबले को इस आधार पर मंजूरी दे दी है कि ये महज एक प्रदर्शनी मुकाबला होगा. इन पूर्व चैंपियनों ने हालांकि कहा कि वे इसे सिर्फ प्रदर्शनी मुकाबला नहीं मान रहे हैं और उसे गंभीरता से ले रहे हैं.

देखिए वीडियो

टायसन ने गुरुवार को ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा, "क्या यह असली मुकाबला नहीं है? यह माइक टायसन बनाम रॉय जोंस का मुकाबला है. मैं मुकाबले के लिये आ रहा हूं और वह भी मुकाबले के लिये आ रहा है और आपको बस इतना ही जानने की जरूरत है."

प्रमोटरों ने घोषणा की है कि 54 वर्षीय टायसन और 51 वर्षीय जोंस के बीच यह मुकाबला लास एंजिलिस स्टैपल्स सेंटर में 28 नवंबर को होगा. यह आठ राउंड का मुकाबला होगा. प्रत्येक राउंड दो मिनट का होगा.

माइक टायसन और रॉय जोंस
माइक टायसन और रॉय जोंस

टायसन ने आखिरी आधिकारिक मुकाबला जून 2005 में खेला था और इस पूर्व हैवीवेट चैंपियन ने 1996 के बाद कोई खिताब नहीं जीता है. जोन्स ने अपना पिछला मुकाबला फरवरी 2018 में लड़ा था.

जोन्स ने कहा कि टायसन के खिलाफ रिंग के अंदर का मुकाबला केवल प्रदर्शनी तक सीमित नहीं हो सकता है हालांकि कैलिफोर्निया आयोग के अधिकारियों ने साफ किया है कि इन दोनों मुक्केबाजों को एक दूसरे को चोट पहुंचाने की कोशिश नहीं करनी चाहिए.

माइक टायसन
माइक टायसन

जोन्स ने कहा, "क्या कोई महान माइक टायसन के खिलाफ रिंग पर उतरकर सोच सकता है कि यह केवल प्रदर्शनी मुकाबला है."

लॉस एंजिलिस : दिग्गज मुक्केबाज माइक टायसन फिर से रिंग पर दिखेंगे और इस बार उनका मुकाबला रॉय जोंस से होगा.

कैलिफोर्निया के एथलेटिक आयोग ने टायसन और जोंस के बीच अगले महीने होने वाले मुकाबले को इस आधार पर मंजूरी दे दी है कि ये महज एक प्रदर्शनी मुकाबला होगा. इन पूर्व चैंपियनों ने हालांकि कहा कि वे इसे सिर्फ प्रदर्शनी मुकाबला नहीं मान रहे हैं और उसे गंभीरता से ले रहे हैं.

देखिए वीडियो

टायसन ने गुरुवार को ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा, "क्या यह असली मुकाबला नहीं है? यह माइक टायसन बनाम रॉय जोंस का मुकाबला है. मैं मुकाबले के लिये आ रहा हूं और वह भी मुकाबले के लिये आ रहा है और आपको बस इतना ही जानने की जरूरत है."

प्रमोटरों ने घोषणा की है कि 54 वर्षीय टायसन और 51 वर्षीय जोंस के बीच यह मुकाबला लास एंजिलिस स्टैपल्स सेंटर में 28 नवंबर को होगा. यह आठ राउंड का मुकाबला होगा. प्रत्येक राउंड दो मिनट का होगा.

माइक टायसन और रॉय जोंस
माइक टायसन और रॉय जोंस

टायसन ने आखिरी आधिकारिक मुकाबला जून 2005 में खेला था और इस पूर्व हैवीवेट चैंपियन ने 1996 के बाद कोई खिताब नहीं जीता है. जोन्स ने अपना पिछला मुकाबला फरवरी 2018 में लड़ा था.

जोन्स ने कहा कि टायसन के खिलाफ रिंग के अंदर का मुकाबला केवल प्रदर्शनी तक सीमित नहीं हो सकता है हालांकि कैलिफोर्निया आयोग के अधिकारियों ने साफ किया है कि इन दोनों मुक्केबाजों को एक दूसरे को चोट पहुंचाने की कोशिश नहीं करनी चाहिए.

माइक टायसन
माइक टायसन

जोन्स ने कहा, "क्या कोई महान माइक टायसन के खिलाफ रिंग पर उतरकर सोच सकता है कि यह केवल प्रदर्शनी मुकाबला है."

Last Updated : Oct 30, 2020, 4:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.