वाशिंगटन: बास्केटबॉल के महान खिलाड़ी माइकल जॉर्डन ने अगले 10 सालों तक नस्लीय समानता को बढ़ावा देने के लिए 100 मिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 756 करोड़ रुपये) की मदद देने का एलान किया है.
माइकल जॉर्डन की ओर से यह एलान ऐसे वक्त में किया गया है, जब अमेरिका समेत पूरी दुनिया में नस्लीय भेदभाव का मुद्दा का जोर पकड़ रहा है. हाल ही में अमेरिका के मिनियापॉलिस इलाके में अफ्रीकी मूल के अमेरिकी नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड पुलिस हिरासत में मौत हो गई थी.
डेरेक चोविन नाम का श्वेत पुलिस अधिकारी जॉर्ज के गले पर अपने घुटनों के बल बैठा था और जॉर्ज बार-बार कह रहा था, "मैं सांस नहीं ले पा रहा हूं." इसके बाद से पूरी दुनिया में इसके खिलाफ विरोध प्रदर्श जारी है. इसे ब्लैक लाइव्स मैटर नाम दिया गया है.
जॉर्डन और उनके ब्रैंड जॉर्डन ने इस मुहिम को समर्थन देते हुए कहा, "ब्लैक लाइफ मैटर (अश्वेत के जीवन के मायने हैं). यह कोई विवदास्पद वक्तव्य नहीं है. जब तक हमारे देश के संस्थान नस्लवाद की इस बुराई को समूल रूप से नहीं उखाड़ फेंकते, तब तक हम अश्वेत लोगों के जीवन को और बेहतर बनाने और उन्हें सुरक्षा देने के अपना समर्थन जारी रखेंगे."
इसके पहले जॉर्डन ने इस घटना पर निराशा जाहिर करते हुए ट्विटर पर बयान में कहा था, "मैं बहुत निराश और गुस्से में हूं. मैं हर किसी के दर्द, आक्रोश और निराशा को समझ और महसूस कर सकता हूं.
उन्होंने कहा, "मेरे पास जवाब नहीं है. हमें एक-दूसरे की बात सुननी चाहिए, करुणा और सहानुभूति दिखानी चाहिए. हमें अन्याय के खिलाफ आवाज और जवाबदेही की मांग जारी रखने की जरूरत है. इस समय हम सब को एकजुट होकर आवाज उठाने की जरूरत है ताकि सभी को न्याय मिल सके."
बता दें कि माइकल जॉर्डन, छह बार एनबीए चैंपियन बनने का हिस्सा रहे हैं. उन्होंने 1990 के दौर में शिकागो बुल्स की कप्तानी भी की थी, जॉर्डन को बास्केटबॉल में हॉल ऑफ फेम भी मिला है.