ETV Bharat / sports

मर्सीडीज ने फार्मूला वन की अंतिम रेस से जुड़ी अपील वापस ली

मर्सीडीज ने रविवार को आयोजित रेस के बाद दो शिकायत दर्ज की थी लेकिन दोनों खारिज कर दी गयी. अंतरराष्ट्रीय अपील कोर्ट में इसके बाद मर्सीडीज से पुनर्विचार करने के लिये कहा गया था.

Mercedes withdraw appeal related to Formula One final race
Mercedes withdraw appeal related to Formula One final race
author img

By

Published : Dec 16, 2021, 6:54 PM IST

अबुधाबी: मर्सीडीज ने फार्मूला वन सीरीज की अंतिम रेस से जुड़ी अपनी अपील गुरुवार को वापस ले ली जिसमें लुईस हैमिल्टन को हार के कारण मैक्स वर्सटाप्पन से चैंपियनशिप गंवानी पड़ी थी.

मर्सीडीज ने रविवार को आयोजित रेस के बाद दो शिकायत दर्ज की थी लेकिन दोनों खारिज कर दी गयी. अंतरराष्ट्रीय अपील कोर्ट में इसके बाद मर्सीडीज से पुनर्विचार करने के लिये कहा गया था.

अबुधाबी ग्रां प्री में जब पांच लैप की रेस बची थी तब एक दुर्घटना घटी थी. मर्सीडीज इसके बाद ‘सेफ्टी कार’ का उपयोग करने का विरोध कर रहा था. जब दुर्घटना हुई तब हैमिल्टन अपने करीबी प्रतिद्वंद्वी वर्सटाप्पन से 12 सेकेंड आगे चल रहे थे.

वर्सटाप्पन इसके बाद हैमिल्टन से आगे निकल गये और पहली बार विश्व चैंपियनशिप जीतने में सफल रहे. इससे हैमिल्टन रिकार्ड आठवें खिताब से वंचित हो गये थे.

ये भी पढ़ें- Formula One: मैक्स ने हैमिल्टन को पछाड़ चैंपियनशिप का खिताब जीता

इससे पहले मैक्स वेरस्टापेन ने रविवार को अबू धाबी में मर्सिडीज के लुईस हैमिल्टन को आखिरी लैप में पार करने के बाद रेड बुल के लिए अबू धाबी ग्रांड प्री और फॉर्मूला वन विश्व चैंपियनशिप का खिताब जीता.

लुईस हैमिल्टन दूसरे स्थान पर रहे, क्योंकि दौड़ एक-एक-गोद स्प्रिंट में समाप्त हुई, जिसमें वाल्टेरी बोटास छठे स्थान पर रहे और सर्जियो पेरेज अंतिम दौड़ से सेवानिवृत्त हुए. हालांकि, मर्सिडीज ने लगातार आठवें कंस्ट्रक्टर्स चैंपियनशिप का रिकॉर्ड बनाया.

हैमिल्टन ने शुरुआत में वेरस्टैपेन को छलांग लगा दी, जबकि डचमैन टर्न 6 में वापस आया, उसे चौड़ा और रन-ऑफ के ऊपर से धक्का दिया. लेकिन मर्सिडीज ड्राइवर ने बढ़त जारी रखी. स्टीवर्डस ने जांच नहीं करने का फैसला किया.

गड्ढे की खिड़की तब खुल गई, जब वेरस्टैपेन लैप 13 पर, हैमिल्टन एक लैप बाद में आए, जिससे सर्जियो पेरेज को हैमिल्टन को रोकने के मिशन के साथ नेतृत्व में छोड़ दिया गया. पेरेज ने ठीक वैसा ही किया, लैप्स 20 से 21 पर उनकी टीम के साथी ने इसे 'किंवदंती' करार दिया.

अबुधाबी: मर्सीडीज ने फार्मूला वन सीरीज की अंतिम रेस से जुड़ी अपनी अपील गुरुवार को वापस ले ली जिसमें लुईस हैमिल्टन को हार के कारण मैक्स वर्सटाप्पन से चैंपियनशिप गंवानी पड़ी थी.

मर्सीडीज ने रविवार को आयोजित रेस के बाद दो शिकायत दर्ज की थी लेकिन दोनों खारिज कर दी गयी. अंतरराष्ट्रीय अपील कोर्ट में इसके बाद मर्सीडीज से पुनर्विचार करने के लिये कहा गया था.

अबुधाबी ग्रां प्री में जब पांच लैप की रेस बची थी तब एक दुर्घटना घटी थी. मर्सीडीज इसके बाद ‘सेफ्टी कार’ का उपयोग करने का विरोध कर रहा था. जब दुर्घटना हुई तब हैमिल्टन अपने करीबी प्रतिद्वंद्वी वर्सटाप्पन से 12 सेकेंड आगे चल रहे थे.

वर्सटाप्पन इसके बाद हैमिल्टन से आगे निकल गये और पहली बार विश्व चैंपियनशिप जीतने में सफल रहे. इससे हैमिल्टन रिकार्ड आठवें खिताब से वंचित हो गये थे.

ये भी पढ़ें- Formula One: मैक्स ने हैमिल्टन को पछाड़ चैंपियनशिप का खिताब जीता

इससे पहले मैक्स वेरस्टापेन ने रविवार को अबू धाबी में मर्सिडीज के लुईस हैमिल्टन को आखिरी लैप में पार करने के बाद रेड बुल के लिए अबू धाबी ग्रांड प्री और फॉर्मूला वन विश्व चैंपियनशिप का खिताब जीता.

लुईस हैमिल्टन दूसरे स्थान पर रहे, क्योंकि दौड़ एक-एक-गोद स्प्रिंट में समाप्त हुई, जिसमें वाल्टेरी बोटास छठे स्थान पर रहे और सर्जियो पेरेज अंतिम दौड़ से सेवानिवृत्त हुए. हालांकि, मर्सिडीज ने लगातार आठवें कंस्ट्रक्टर्स चैंपियनशिप का रिकॉर्ड बनाया.

हैमिल्टन ने शुरुआत में वेरस्टैपेन को छलांग लगा दी, जबकि डचमैन टर्न 6 में वापस आया, उसे चौड़ा और रन-ऑफ के ऊपर से धक्का दिया. लेकिन मर्सिडीज ड्राइवर ने बढ़त जारी रखी. स्टीवर्डस ने जांच नहीं करने का फैसला किया.

गड्ढे की खिड़की तब खुल गई, जब वेरस्टैपेन लैप 13 पर, हैमिल्टन एक लैप बाद में आए, जिससे सर्जियो पेरेज को हैमिल्टन को रोकने के मिशन के साथ नेतृत्व में छोड़ दिया गया. पेरेज ने ठीक वैसा ही किया, लैप्स 20 से 21 पर उनकी टीम के साथी ने इसे 'किंवदंती' करार दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.