ETV Bharat / sports

मेहुली घोष ने 10 मीटर एयर राइफल में जीता स्वर्ण, तिलोतमा सेन को 17-9 से हराया - शुटिंग न्यूज

तिलोतमा ने हालांकि जूनियर महिला 10 मीटर एयर राइफल टी2 ट्रायल जीता. वह युवा टी2 प्रतियोगिता में भी दूसरे स्थान पर रहीं जिससे उन्होंने दिन में तीन पदक जीते.

mehuli ghosh wins gold in 10m air rifle
mehuli ghosh wins gold in 10m air rifle
author img

By

Published : Mar 13, 2022, 6:58 PM IST

भोपाल: पश्चिम बंगाल की मेहुली घोष ने रविवार को यहां राष्ट्रीय टी2 ट्रायल्स की महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में कर्नाटक की तिलोतमा सेन को 17-9 से हराकर स्वर्ण पदक जीता. युवा ओलंपिक की रजत पदक विजेता मेहुली शुक्रवार को टी1 ट्रायल्स में दूसरे स्थान पर रही थीं.

तिलोतमा ने हालांकि जूनियर महिला 10 मीटर एयर राइफल टी2 ट्रायल जीता. वह युवा टी2 प्रतियोगिता में भी दूसरे स्थान पर रहीं जिससे उन्होंने दिन में तीन पदक जीते.

ये भी पढ़ें- Women World Cup: झूलन गोस्वामी ने वर्ल्ड कप में रचा इतिहास

गुजरात की इलावेनिल वालारिवान ने 37 अंक से रजत पदक अपने नाम किया. बाकू में आगामी विश्व कप और जूनियर विश्व कप के लिये भारतीय टीमों का चयन इन ट्रायल के आधार पर किया जायेगा. जनवरी में ट्रायल कोविड-19 महामारी के कारण स्थगित कर दिये गये थे.

भोपाल: पश्चिम बंगाल की मेहुली घोष ने रविवार को यहां राष्ट्रीय टी2 ट्रायल्स की महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में कर्नाटक की तिलोतमा सेन को 17-9 से हराकर स्वर्ण पदक जीता. युवा ओलंपिक की रजत पदक विजेता मेहुली शुक्रवार को टी1 ट्रायल्स में दूसरे स्थान पर रही थीं.

तिलोतमा ने हालांकि जूनियर महिला 10 मीटर एयर राइफल टी2 ट्रायल जीता. वह युवा टी2 प्रतियोगिता में भी दूसरे स्थान पर रहीं जिससे उन्होंने दिन में तीन पदक जीते.

ये भी पढ़ें- Women World Cup: झूलन गोस्वामी ने वर्ल्ड कप में रचा इतिहास

गुजरात की इलावेनिल वालारिवान ने 37 अंक से रजत पदक अपने नाम किया. बाकू में आगामी विश्व कप और जूनियर विश्व कप के लिये भारतीय टीमों का चयन इन ट्रायल के आधार पर किया जायेगा. जनवरी में ट्रायल कोविड-19 महामारी के कारण स्थगित कर दिये गये थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.