ETV Bharat / sports

एफ-1: लुइस हेमिल्टन को हराकर मैक्स वेरस्टैपेन बने चैंपियन

लुइस हेमिल्टन को हराते हुए रेड बुल के टीम चालक मैक्स वेरस्टैपेन ने ग्रां प्री की 70वीं वर्षगांठ के मौके पर आयोजित रेस में खिताब अपने नाम किया.

Max Verstappen
Max Verstappen
author img

By

Published : Aug 10, 2020, 6:24 AM IST

Updated : Aug 10, 2020, 10:37 AM IST

सिल्वरस्टोन: रेड बुल के टीम चालक मैक्स वेरस्टैपेन 2020 में रेस जीतने वाले पहले गैर मर्सिडीज के ड्राइवर बन गए हैं. उन्होंने ग्रां प्री की 70वीं वर्षगांठ के मौके पर आयोजित रेस में खिताब अपने नाम किया.

वेरस्टैपेन ने मर्सिडीज टीम के चालक लुइस हेमिल्टन और अपने टीम साथी वे वाल्टेरी बोटास को पीछे छोड़ते हुए जीत अपने नाम की.

Max Verstappen, British GP
मैक्स वेरस्टैपेन

उनके टीम साथी एलेक्जेंडर अल्बोन पांचवें नंबर पर रहे.

वेरस्टैपेन की पिछले साल ब्राजील के बाद से यह पहली जीत है और वहीं, रेड बुल की यहां सिल्वरस्टोन ट्रैक पर 2012 के बाद से यह पहली जीत है. हेमिल्टन को दूसरे स्थान से संतोष काना पड़ा.

Max Verstappen, British GP
मैक्स वेरस्टैपेन

यह जीत इसलिए भी खास है क्योंकि हेमिल्टन इस समय काफी जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं. इससे पहले हेमिल्टन ने रविवार को रिकॉर्ड सातवां ब्रिटिश ग्रां प्री खिताब अपने नाम कर लिया था. आखिरी लैप में टायर पंक्चर होने के बावजूद हेमिल्टन चैंपियन बनने में सफल रहे थे.

सिल्वरस्टोन सर्किट पर वो सात बार जीत दर्ज कर चुके हैं जो एक रिकॉर्ड है. अपने घरेलू इवेंट में सात बार पोल पोजिशन हासिल करने वाले हेमिल्टन पहले ड्राइवर हैं.

Max Verstappen, British GP
मैक्स वेरस्टैपेन और लुइस हेमिल्टन

बता दें कि हेमिल्टन ने हंगरी ग्रां प्री में 2007 में पहली जीत हासिल की थी. मर्सीडीज के ड्राइवर के रूप में उन्होंने यहां पहली जीत 2013 में दर्ज की थी. इसके बाद 2014 को छोड़कर उन्होंने हर साल यहां खिताब जीता.

सिल्वरस्टोन: रेड बुल के टीम चालक मैक्स वेरस्टैपेन 2020 में रेस जीतने वाले पहले गैर मर्सिडीज के ड्राइवर बन गए हैं. उन्होंने ग्रां प्री की 70वीं वर्षगांठ के मौके पर आयोजित रेस में खिताब अपने नाम किया.

वेरस्टैपेन ने मर्सिडीज टीम के चालक लुइस हेमिल्टन और अपने टीम साथी वे वाल्टेरी बोटास को पीछे छोड़ते हुए जीत अपने नाम की.

Max Verstappen, British GP
मैक्स वेरस्टैपेन

उनके टीम साथी एलेक्जेंडर अल्बोन पांचवें नंबर पर रहे.

वेरस्टैपेन की पिछले साल ब्राजील के बाद से यह पहली जीत है और वहीं, रेड बुल की यहां सिल्वरस्टोन ट्रैक पर 2012 के बाद से यह पहली जीत है. हेमिल्टन को दूसरे स्थान से संतोष काना पड़ा.

Max Verstappen, British GP
मैक्स वेरस्टैपेन

यह जीत इसलिए भी खास है क्योंकि हेमिल्टन इस समय काफी जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं. इससे पहले हेमिल्टन ने रविवार को रिकॉर्ड सातवां ब्रिटिश ग्रां प्री खिताब अपने नाम कर लिया था. आखिरी लैप में टायर पंक्चर होने के बावजूद हेमिल्टन चैंपियन बनने में सफल रहे थे.

सिल्वरस्टोन सर्किट पर वो सात बार जीत दर्ज कर चुके हैं जो एक रिकॉर्ड है. अपने घरेलू इवेंट में सात बार पोल पोजिशन हासिल करने वाले हेमिल्टन पहले ड्राइवर हैं.

Max Verstappen, British GP
मैक्स वेरस्टैपेन और लुइस हेमिल्टन

बता दें कि हेमिल्टन ने हंगरी ग्रां प्री में 2007 में पहली जीत हासिल की थी. मर्सीडीज के ड्राइवर के रूप में उन्होंने यहां पहली जीत 2013 में दर्ज की थी. इसके बाद 2014 को छोड़कर उन्होंने हर साल यहां खिताब जीता.

Last Updated : Aug 10, 2020, 10:37 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.