सिल्वरस्टोन: रेड बुल के टीम चालक मैक्स वेरस्टैपेन 2020 में रेस जीतने वाले पहले गैर मर्सिडीज के ड्राइवर बन गए हैं. उन्होंने ग्रां प्री की 70वीं वर्षगांठ के मौके पर आयोजित रेस में खिताब अपने नाम किया.
वेरस्टैपेन ने मर्सिडीज टीम के चालक लुइस हेमिल्टन और अपने टीम साथी वे वाल्टेरी बोटास को पीछे छोड़ते हुए जीत अपने नाम की.
उनके टीम साथी एलेक्जेंडर अल्बोन पांचवें नंबर पर रहे.
वेरस्टैपेन की पिछले साल ब्राजील के बाद से यह पहली जीत है और वहीं, रेड बुल की यहां सिल्वरस्टोन ट्रैक पर 2012 के बाद से यह पहली जीत है. हेमिल्टन को दूसरे स्थान से संतोष काना पड़ा.
यह जीत इसलिए भी खास है क्योंकि हेमिल्टन इस समय काफी जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं. इससे पहले हेमिल्टन ने रविवार को रिकॉर्ड सातवां ब्रिटिश ग्रां प्री खिताब अपने नाम कर लिया था. आखिरी लैप में टायर पंक्चर होने के बावजूद हेमिल्टन चैंपियन बनने में सफल रहे थे.
सिल्वरस्टोन सर्किट पर वो सात बार जीत दर्ज कर चुके हैं जो एक रिकॉर्ड है. अपने घरेलू इवेंट में सात बार पोल पोजिशन हासिल करने वाले हेमिल्टन पहले ड्राइवर हैं.
बता दें कि हेमिल्टन ने हंगरी ग्रां प्री में 2007 में पहली जीत हासिल की थी. मर्सीडीज के ड्राइवर के रूप में उन्होंने यहां पहली जीत 2013 में दर्ज की थी. इसके बाद 2014 को छोड़कर उन्होंने हर साल यहां खिताब जीता.