ETV Bharat / sports

वेरस्टापेन ने इन दिग्गजों का रिकॉर्ड तोड़ा, एक सीजन में सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने वाले खिलाड़ी बने

मैक्स वेरस्टापेन से पहले यह रिकॉर्ड 2004 में शूमाकर ने बनाया था. उन्होंने 18 रेसों में 13 जीत हासिल की थी. वहीं, 2013 में सेबेस्टियन वेट्टेल ने इसकी बराबरी की थी, 19 रेसों में से 13 में जीत हासिल की थी.

max Verstappen claims record 14th victory of 2022 season  max Verstappen  Sebastian Vettel  Michael Schumacher  मैक्स वेरस्टापेन  माइकल शूमाकर  सेबेस्टियन वेट्टेल  सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने वाले खिलाड़ी बने मैक्स  वेरस्टापेन ने इन दिग्गजों का रिकॉर्ड तोड़ा
max Verstappen
author img

By

Published : Oct 31, 2022, 7:47 PM IST

मेक्सिको सिटी: डच फॉर्मूला 1 ड्राइवर मैक्स वेरस्टापेन ने रविवार को मैक्सिकन ग्रां प्री में जीत दर्ज कर बड़ी उपलब्धि अपने नाम की. वेरस्टापेन ने मौजूदा सत्र की 14वीं फॉर्मूला वन रेस जीतकर एक सत्र में सबसे अधिक रेस जीतने का रिकॉर्ड बनाया. पिछला रिकॉर्ड 2004 में माइकल शूमाकर (Michael Schumacher) ने बनाया था. उन्होंने 18 रेसों में 13 जीत हासिल की थी. वहीं, 2013 में सेबेस्टियन वेट्टेल (Sebastian Vettel) ने इसकी बराबरी की थी, 19 रेसों में से 13 में जीत हासिल की थी.

इस रेस में लुईस हैमिल्टन दूसरे स्थान पर रहे जबकि सर्जियो पेरेज तीसरे स्थान पर रहे. बता दें कि वेरस्टापेन ने इस सीजन में 20 में से 14 रेस जीती हैं. वेरस्टापेन ने पिछले हफ्ते ही अमेरिका के टेक्सास में फॉर्मूला वन रेस जीतकर जर्मनी के माइकल शूमाकर और सेबेस्टियन वेटेल के सत्र में 13 जीत के रिकॉर्ड की बराबरी की थी.

इस रिकॉर्ड के बाद वेरस्टापेन ने कहा, मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं एक साल में 14 रेस जीत पाऊंगा, मुझे अविश्वसनीय रूप से गर्व है. मैं निश्चित रूप से इसका आनंद ले रहा हूं और इससे अधिक जाने की कोशिश करूंगा.

यह भी पढ़ें: सात्विक व चिराग ने जीता फ्रेंच ओपन बैडमिंटन का पुरुष युगल खिताब, चीनी ताइपे को हराया

मेक्सिको सिटी: डच फॉर्मूला 1 ड्राइवर मैक्स वेरस्टापेन ने रविवार को मैक्सिकन ग्रां प्री में जीत दर्ज कर बड़ी उपलब्धि अपने नाम की. वेरस्टापेन ने मौजूदा सत्र की 14वीं फॉर्मूला वन रेस जीतकर एक सत्र में सबसे अधिक रेस जीतने का रिकॉर्ड बनाया. पिछला रिकॉर्ड 2004 में माइकल शूमाकर (Michael Schumacher) ने बनाया था. उन्होंने 18 रेसों में 13 जीत हासिल की थी. वहीं, 2013 में सेबेस्टियन वेट्टेल (Sebastian Vettel) ने इसकी बराबरी की थी, 19 रेसों में से 13 में जीत हासिल की थी.

इस रेस में लुईस हैमिल्टन दूसरे स्थान पर रहे जबकि सर्जियो पेरेज तीसरे स्थान पर रहे. बता दें कि वेरस्टापेन ने इस सीजन में 20 में से 14 रेस जीती हैं. वेरस्टापेन ने पिछले हफ्ते ही अमेरिका के टेक्सास में फॉर्मूला वन रेस जीतकर जर्मनी के माइकल शूमाकर और सेबेस्टियन वेटेल के सत्र में 13 जीत के रिकॉर्ड की बराबरी की थी.

इस रिकॉर्ड के बाद वेरस्टापेन ने कहा, मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं एक साल में 14 रेस जीत पाऊंगा, मुझे अविश्वसनीय रूप से गर्व है. मैं निश्चित रूप से इसका आनंद ले रहा हूं और इससे अधिक जाने की कोशिश करूंगा.

यह भी पढ़ें: सात्विक व चिराग ने जीता फ्रेंच ओपन बैडमिंटन का पुरुष युगल खिताब, चीनी ताइपे को हराया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.