मेक्सिको सिटी: डच फॉर्मूला 1 ड्राइवर मैक्स वेरस्टापेन ने रविवार को मैक्सिकन ग्रां प्री में जीत दर्ज कर बड़ी उपलब्धि अपने नाम की. वेरस्टापेन ने मौजूदा सत्र की 14वीं फॉर्मूला वन रेस जीतकर एक सत्र में सबसे अधिक रेस जीतने का रिकॉर्ड बनाया. पिछला रिकॉर्ड 2004 में माइकल शूमाकर (Michael Schumacher) ने बनाया था. उन्होंने 18 रेसों में 13 जीत हासिल की थी. वहीं, 2013 में सेबेस्टियन वेट्टेल (Sebastian Vettel) ने इसकी बराबरी की थी, 19 रेसों में से 13 में जीत हासिल की थी.
-
World champion @Max33Verstappen surpasses Michael Schumacher and Sebastian Vettel for most wins in a season#2TheMax #MexicoGP pic.twitter.com/cc1HyAJfcG
— Formula 1 (@F1) October 30, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">World champion @Max33Verstappen surpasses Michael Schumacher and Sebastian Vettel for most wins in a season#2TheMax #MexicoGP pic.twitter.com/cc1HyAJfcG
— Formula 1 (@F1) October 30, 2022World champion @Max33Verstappen surpasses Michael Schumacher and Sebastian Vettel for most wins in a season#2TheMax #MexicoGP pic.twitter.com/cc1HyAJfcG
— Formula 1 (@F1) October 30, 2022
इस रेस में लुईस हैमिल्टन दूसरे स्थान पर रहे जबकि सर्जियो पेरेज तीसरे स्थान पर रहे. बता दें कि वेरस्टापेन ने इस सीजन में 20 में से 14 रेस जीती हैं. वेरस्टापेन ने पिछले हफ्ते ही अमेरिका के टेक्सास में फॉर्मूला वन रेस जीतकर जर्मनी के माइकल शूमाकर और सेबेस्टियन वेटेल के सत्र में 13 जीत के रिकॉर्ड की बराबरी की थी.
इस रिकॉर्ड के बाद वेरस्टापेन ने कहा, मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं एक साल में 14 रेस जीत पाऊंगा, मुझे अविश्वसनीय रूप से गर्व है. मैं निश्चित रूप से इसका आनंद ले रहा हूं और इससे अधिक जाने की कोशिश करूंगा.
यह भी पढ़ें: सात्विक व चिराग ने जीता फ्रेंच ओपन बैडमिंटन का पुरुष युगल खिताब, चीनी ताइपे को हराया