नई दिल्ली : इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में आयोजित की गई ट्रायल्स में मैरी कॉम ने दमदार खेल दिखाते हुए निकहत को पटखनी दी. निखत जरीन ने बीएफआई से मैरी कॉम के खिलाफ ट्रॉयल की मांग की थी. जिसके बाद मैरी कॉम ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि कौन है निखत, मैं उसे नहीं जानती.
मैच के बाद गुस्से में दिखी मैरी
आज हुए ओलम्पिक क्वालीफायर के ट्रायल्स में मैरी कॉम ने निखत जरीन को हराकर अपना स्थान ओलम्पिक क्वालीफायर के 51 किलोग्राम भारवर्ग में पक्का कर लिया है. वहीं मैच में जब रेफरी ने मैरीकॉम को विजेता घोषित किया. उसके तुरंत बाद ही मैरी ने निखत जरीन से हाथ मिलाने से मना कर दिया.
निखत ने की थी ट्रॉयल की मांग
निखत ने नवम्बर में हुई विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के बाद मैरी कॉम के साथ ट्रॉयल की मांग की थी लेकिन भारतीय मुक्केबाजी महासंघ ने ये कहते हुए उनकी मांग को नकार दिया था कि विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण, रजत और कांस्य जीतने वाली खिलाड़ियों को ट्रॉयल्स नहीं देना होगा.
बीएफआई का फैसला
हालांकि बीएफआई ने इससे पहले कहा था कि जो खिलाड़ी विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण और रजत जीतेंगे, केवल उनका ट्रायल नहीं होगा लेकिन बाद में उसने कांस्य जीतने वालों का नाम भी जोड़ते हुए मैरी को ट्रायल्स से मुक्त कर दिया था.
इसके कुछ दिनों के बाद बीएफआई ने हालांकि एक बयान जारी कर पहले वाले अपने फैसले को लागू करने का फैसला किया और ट्रायल्स के लिए तारीख निर्धारित की. 51 किग्रा में चार खिलाड़ियों का नाम आया, जिसमें मैरी भी शामिल थी.