ETV Bharat / sports

मनु गंडास ने ग्लेड वन मास्टर्स में दूसरे दौर के बाद बढ़त बनाई - Abhinav Lohan

पीजीटीआई टूर पर अपने पहले खिताब की कोशिश में जुटे गोल्फर मनु गंडास ने बुधवार को ग्लेड वन मास्टर्स गोल्फ टूर्नामेंट के दूसरे दौर में बढ़त हासिल की. इनके बाद चंडीगढ़ के युवराज सिंह संधू दूसरे स्थान पर हैं.

पीजीटीआई
पीजीटीआई
author img

By

Published : Feb 24, 2021, 9:11 PM IST

अहमदाबाद: मनु गंडास ने बुधवार को यहां ग्लेड वन मास्टर्स गोल्फ टूर्नामेंट के दूसरे दौर में लगातार पांच बर्डी की बदौलत बोगी फ्री छह अंडर 30 का कार्ड बनाकर बढ़त हासिल की. पीजीटीआई टूर पर अपने पहले खिताब की कोशिश में जुटे गंडास का दूसरे दौर के बाद स्कोर सात अंडर 65 का है.

बजरंग, विनेश की निगाहें माटियो पेलिकोन में अच्छे प्रदर्शन पर

चंडीगढ़ के गोल्फर युवराज सिंह संधू (34, 32) छह अंडर 66 के कार्ड से उनसे पीछे दूसरे स्थान पर हैं, उन्होंने चार अंडर 32 का कार्ड खेला.

बेंगलुरू के खालिन जोशी, त्रिशूल चिनप्पा, अभिनव लोहान और ओम प्रकाश चौहान चार अंडर 68 के कुल स्कोर से संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर चल रहे हैं. टूर्नामेंट 54 होल का है, जिसका कट दो ओवर 74 के स्कोर पर था. 56 पेशेवर गोल्फरों ने कट में प्रवेश किया.

अहमदाबाद: मनु गंडास ने बुधवार को यहां ग्लेड वन मास्टर्स गोल्फ टूर्नामेंट के दूसरे दौर में लगातार पांच बर्डी की बदौलत बोगी फ्री छह अंडर 30 का कार्ड बनाकर बढ़त हासिल की. पीजीटीआई टूर पर अपने पहले खिताब की कोशिश में जुटे गंडास का दूसरे दौर के बाद स्कोर सात अंडर 65 का है.

बजरंग, विनेश की निगाहें माटियो पेलिकोन में अच्छे प्रदर्शन पर

चंडीगढ़ के गोल्फर युवराज सिंह संधू (34, 32) छह अंडर 66 के कार्ड से उनसे पीछे दूसरे स्थान पर हैं, उन्होंने चार अंडर 32 का कार्ड खेला.

बेंगलुरू के खालिन जोशी, त्रिशूल चिनप्पा, अभिनव लोहान और ओम प्रकाश चौहान चार अंडर 68 के कुल स्कोर से संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर चल रहे हैं. टूर्नामेंट 54 होल का है, जिसका कट दो ओवर 74 के स्कोर पर था. 56 पेशेवर गोल्फरों ने कट में प्रवेश किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.