बीजिंग: भारत के युवा निशानेबाज मनु भाकर और सौरभ चौधरी ने आईएसएसएफ वर्ल्ड कप 2019 के 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम ईवेंट में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता है. भारतीय जोड़ी ने चीन के जियांग रांजिन और पांग वी को 16-6 से हराया.
आपको बता दें कि मनु भाकर और सौरभ चैधरी ने लगातार दूसरी बार इस टूर्नामेंट में गोल्ड जीता है. उन्होंने इससे पहले दिल्ली में आयोजित हुए आईएसएसएफ वर्ल्ड कप 2019 में स्वर्ण पदक जीता था. वहीं 10 मीटर एयर पिस्टल के महिला वर्ग के मुकाबले में मनु फाइनल में भी नहीं पहुंच पाई थीं.
हालांकि विजयी जोड़ी क्वालिफाइंग राउंड में 482 अंकों के साथ पांचवे स्थान पर रही थी. वहीं नए फॉर्मेट में हुए फाइनल मुकाबले में दोनों टीमों के बीच हेड-टू-हेड मुकाबला हुआ.
टेटे : साथियान हारे, आईटीटीएफ विश्व चैम्पियनशिप में भारतीय चुनौती खत्म
इससे पहले गुरुवार को ही भारत के लिए पहला स्वर्ण अंजुम मुदगिल और दिव्यांश पनवार की जोड़ी ने जीता था. इस जोड़ी ने करीबी फाइनल मुकाबले में चीनी जोड़ी लियु रुक्सुआन और यांग हाउरान को 17-15 से मात दी थी.