ETV Bharat / sports

डब्ल्यूटीटी कंटेंडर दोहा में मनिका, देसाई की विजयी शुरुआत - Table tennis

2018 राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता बत्रा ने महिला एकल में स्पेन की सोफिया-जुआन को 12-10, 14-12, 11-8 से हराया.

Manika Batra
Manika Batra
author img

By

Published : Mar 1, 2021, 9:17 PM IST

दोहा: भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा और हरमीत देसाई ने 2021 सीजन की विजयी शुरुआत करते हुए यहां जारी वर्ल्ड टेबल टेनिस (डब्ल्यूटीटी) कंटेंडर दोहा में अपने-अपने वर्ग के क्वालीफाइंग राउंड-2 में सीधे गेम्स में जीत दर्ज की.

2018 राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता बत्रा ने महिला एकल में स्पेन की सोफिया-जुआन को 12-10, 14-12, 11-8 से हराया. वहीं, पुरुष एकल वर्ग में वल्र्ड नंबर 73 देसाई ने हमवतन एंथनी अमलराज के खिलाफ 11-5, 12-10, 11-6 से आसान जीत दर्ज करते हुए क्वालीफायर के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया.

इस बीच, सुतीर्था मुखर्जी, मुदित दानी और दीया चिताले को अपने-अपने एकल वर्ग के क्वालीफाइंग राउंड में हार का सामना करना पड़ा.

हरमीत देसाई
हरमीत देसाई

दो बार के राष्ट्रीय चैंपियन मुखर्जी को यूक्रेन के टिल्टाना बिलेंको से 5-11, 3-11, 12-10, 9-11 से जबकि दानी को विश्व नंबर 85 ओलह बेनेडेक के खिलाफ 8-11, 6-11, 11-8, 6-11 से हार का सामना करना पड़ा. दीया को रोमानिया की इरीना सिओबानु के खिलाफ 11-8, 9-11, 3-11, 8-11 से शिकस्त झेलनी पड़ी.

खत्म हुआ इंतजार, इस दिन रिंग में नजर आएंगे विजेंदर सिंह

कोरोना वायरस महामारी के बाद दोहा में होने वाला टूर्नामेंट सभी खिलाड़ियों के लिए एक अलग तरह का टूर्नामेंट है, जहां खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर फिर से खेल रहे हैं.

दोहा: भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा और हरमीत देसाई ने 2021 सीजन की विजयी शुरुआत करते हुए यहां जारी वर्ल्ड टेबल टेनिस (डब्ल्यूटीटी) कंटेंडर दोहा में अपने-अपने वर्ग के क्वालीफाइंग राउंड-2 में सीधे गेम्स में जीत दर्ज की.

2018 राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता बत्रा ने महिला एकल में स्पेन की सोफिया-जुआन को 12-10, 14-12, 11-8 से हराया. वहीं, पुरुष एकल वर्ग में वल्र्ड नंबर 73 देसाई ने हमवतन एंथनी अमलराज के खिलाफ 11-5, 12-10, 11-6 से आसान जीत दर्ज करते हुए क्वालीफायर के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया.

इस बीच, सुतीर्था मुखर्जी, मुदित दानी और दीया चिताले को अपने-अपने एकल वर्ग के क्वालीफाइंग राउंड में हार का सामना करना पड़ा.

हरमीत देसाई
हरमीत देसाई

दो बार के राष्ट्रीय चैंपियन मुखर्जी को यूक्रेन के टिल्टाना बिलेंको से 5-11, 3-11, 12-10, 9-11 से जबकि दानी को विश्व नंबर 85 ओलह बेनेडेक के खिलाफ 8-11, 6-11, 11-8, 6-11 से हार का सामना करना पड़ा. दीया को रोमानिया की इरीना सिओबानु के खिलाफ 11-8, 9-11, 3-11, 8-11 से शिकस्त झेलनी पड़ी.

खत्म हुआ इंतजार, इस दिन रिंग में नजर आएंगे विजेंदर सिंह

कोरोना वायरस महामारी के बाद दोहा में होने वाला टूर्नामेंट सभी खिलाड़ियों के लिए एक अलग तरह का टूर्नामेंट है, जहां खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर फिर से खेल रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.