ETV Bharat / sports

आईटीटीएफ एशियाई कप : मनिका ने किया उलटफेर, विश्व की सातवें नंबर की खिलाड़ी को हराया - G Sathiyan

मनिका बत्रा (Manika Batra) ने आईटीटीएफ-एटीटीयू एशियाई कप के राउंड ऑफ 16 में दुनिया की सातवें नंबर की चीन खिलाड़ी चेन जिंगटोंग को हराकर उलटफेर किया है.

मनिका बत्रा ने सातवें नंबर की खिलाड़ी को हराया
मनिका बत्रा
author img

By

Published : Nov 17, 2022, 10:03 PM IST

Updated : Nov 17, 2022, 10:55 PM IST

बैंकाकः भारत की शीर्ष टेबल टेनिस खिलाड़ी ने मनिका बत्रा (Manika Batra) ने गुरुवार को आईटीटीएफ-एटीटीयू एशियाई कप (ITTF ATTU Asian Cup) के राउंड ऑफ 16 में दुनिया की सातवें नंबर की चीन खिलाड़ी चेन जिंगटोंग को हराकर उलटफेर किया. वहीं जी साथियान पुरुष एकल के प्री क्वार्टर फाइनल में हार गए. प्रतियोगिता के पहले दिन राउंड ऑफ 16 मैच में विश्व की 44वें नंबर की खिलाड़ी मनिका ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते चीन की तीसरी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी को 4-3 से हराया.

  • I am really happy beating world no. 7 in the TT Asia Cup , will just continue playing my best and keep this focus for next rounds.

    This is my 3rd win against Chinese player recently.
    Thank you everyone for supporting and cheering for me. pic.twitter.com/lcP5IZ8Kzt

    — Manika Batra (@manikabatra_TT) November 17, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मनिका को थाईलैंड के दर्शकों का पूरा समर्थन मिल रहा था और इस भारतीय खिलाड़ी ने भी उन्हें निराश नहीं किया. उन्होंने चीनी खिलाड़ी को रोमांचक मुकाबले में 8-11, 11-9, 11-6, 11-6, 9-11, 8-11, 11-9 से पराजित किया. उन्होंने अपार समर्थन के लिए दर्शकों का आभार व्यक्त किया. मनिका ने मैच के बाद कहा, 'इस जीत से मुझे बहुत खुशी मिली क्योंकि मैंने विश्व में सातवें नंबर की खिलाड़ी को हराया है. मैं अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना जारी रखूंगी जैसे कि पहले भी किया करती थी. मैं आगामी मैचों में भी इसी एकाग्रता और जज्बे के साथ खेलूंगी.'

इसे भी पढ़ें- जियानी इन्फेंटिनो बने रहेंगे फीफा के अध्यक्ष, विरोध में नहीं खड़ा हुआ कोई उम्मीदवार

मनिका शुक्रवार को क्वार्टर फाइनल में ताइपे की दुनिया की 23वें नंबर की खिलाड़ी चेन जू यू से भिड़ेंगी. इससे पहले विश्व में 39वें नंबर के खिलाड़ी और भारतीयों में शीर्ष रैंकिंग पर काबिज जी साथियान (G Sathiyan) को जापान के पांचवीं वरीयता प्राप्त युकिया उडा से 3-4 से हार का सामना करना पड़ा. जापानी खिलाड़ी ने भले ही 11-9, 11-8, 7-11, 9-11, 11-6, 10-12, 11-6 से जीत दर्ज की लेकिन साथियान ने पहले दो गेम में पिछड़ने के बाद हिम्मत नहीं हारी और शानदार वापसी करके एक समय स्कोर 2-2 से बराबर कर दिया था. साथियान को पहले दौर में हारने के बावजूद 2250 डॉलर की इनामी राशि मिलेगी.

(पीटीआई-भाषा)

बैंकाकः भारत की शीर्ष टेबल टेनिस खिलाड़ी ने मनिका बत्रा (Manika Batra) ने गुरुवार को आईटीटीएफ-एटीटीयू एशियाई कप (ITTF ATTU Asian Cup) के राउंड ऑफ 16 में दुनिया की सातवें नंबर की चीन खिलाड़ी चेन जिंगटोंग को हराकर उलटफेर किया. वहीं जी साथियान पुरुष एकल के प्री क्वार्टर फाइनल में हार गए. प्रतियोगिता के पहले दिन राउंड ऑफ 16 मैच में विश्व की 44वें नंबर की खिलाड़ी मनिका ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते चीन की तीसरी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी को 4-3 से हराया.

  • I am really happy beating world no. 7 in the TT Asia Cup , will just continue playing my best and keep this focus for next rounds.

    This is my 3rd win against Chinese player recently.
    Thank you everyone for supporting and cheering for me. pic.twitter.com/lcP5IZ8Kzt

    — Manika Batra (@manikabatra_TT) November 17, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मनिका को थाईलैंड के दर्शकों का पूरा समर्थन मिल रहा था और इस भारतीय खिलाड़ी ने भी उन्हें निराश नहीं किया. उन्होंने चीनी खिलाड़ी को रोमांचक मुकाबले में 8-11, 11-9, 11-6, 11-6, 9-11, 8-11, 11-9 से पराजित किया. उन्होंने अपार समर्थन के लिए दर्शकों का आभार व्यक्त किया. मनिका ने मैच के बाद कहा, 'इस जीत से मुझे बहुत खुशी मिली क्योंकि मैंने विश्व में सातवें नंबर की खिलाड़ी को हराया है. मैं अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना जारी रखूंगी जैसे कि पहले भी किया करती थी. मैं आगामी मैचों में भी इसी एकाग्रता और जज्बे के साथ खेलूंगी.'

इसे भी पढ़ें- जियानी इन्फेंटिनो बने रहेंगे फीफा के अध्यक्ष, विरोध में नहीं खड़ा हुआ कोई उम्मीदवार

मनिका शुक्रवार को क्वार्टर फाइनल में ताइपे की दुनिया की 23वें नंबर की खिलाड़ी चेन जू यू से भिड़ेंगी. इससे पहले विश्व में 39वें नंबर के खिलाड़ी और भारतीयों में शीर्ष रैंकिंग पर काबिज जी साथियान (G Sathiyan) को जापान के पांचवीं वरीयता प्राप्त युकिया उडा से 3-4 से हार का सामना करना पड़ा. जापानी खिलाड़ी ने भले ही 11-9, 11-8, 7-11, 9-11, 11-6, 10-12, 11-6 से जीत दर्ज की लेकिन साथियान ने पहले दो गेम में पिछड़ने के बाद हिम्मत नहीं हारी और शानदार वापसी करके एक समय स्कोर 2-2 से बराबर कर दिया था. साथियान को पहले दौर में हारने के बावजूद 2250 डॉलर की इनामी राशि मिलेगी.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Nov 17, 2022, 10:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.