नई दिल्ली : हॉकी विश्व कप में लीग मुकाबले खत्म होने के बाद अब क्रॉसओवर मुकाबले शुरू हो गए हैं. रविवार को दो क्रॉसओवर मुकाबले होंगे जो भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में खेले जाएंगे. दिन का पहला मुकाबला मलेशिया और स्पेन के बीच 4 : 30 बजे होगा. मलेशिया ने दो मैच जीते हैं जबकि एक में उसे हार का सामना करना पड़ा है. वहीं, स्पेन ने भी दो मुकाबले जीते हैं और एक में उसे हार मिली है.
हेड टू हेड
मलेशिया और स्पेन (Malaysia vs Spain) के बीच अभी तक 18 मुकाबले हुए हैं जिसमें स्पेन का पलड़ा भारी रहा है. स्पेन ने 13 जबकि मलेशिया ने तीन मुकाबले जीते हैं. दोनों के बीच दो मैच ड्रॉ हुए हैं. दोनों के बीच आखिरी मैच एक अगस्त 2019 को हुआ था जिसमें स्पेन ने मलेशिया को 4-3 से हराया था. विश्व कप में दोनों टीमें पांच बार आमने-सामने हुई हैं. इन मुकाबलों में से मलेशिया ने तीन और स्पेन ने एक जीता है, जबकि एक मुकाबला ड्रॉ रहा है. दोनों के बीच विश्व कप का ये छठा मुकाबला है.
मलेशिया की टीम
एड्रियन अल्बर्ट, हफीजुद्दीन ओथमैन, हसन नजीब, रज़ी रहीम, रोज़ली रमादान, जलील मरहान, हमसारी अशरान, सारी फ़ैज़ल, मुहम्मद अमिनुद्दीन, अशरी फिरान, शेलो सिल्वरियस, फ़ैज़ जली, हसन अज़ुआन, सुमन्त्री नोरसाफ़ीक, नजमी जज़लान, शाहरिल साबाह, मिज़ुन ज़ुल पिदौस, अजहर अमीनुल
वैकल्पिक खिलाड़ी: तेंगकू, शाहमी सुहैमी
कोच: अरुल एंथोनी
इसे भी पढ़ें- India vs New Zealand : भारत के क्वार्टर फाइनल की राह में रोड़ा है न्यूजीलैंड
स्पेन की टीम
एंड्रियास रफी, अलेजांद्रो अलोंसो, सीजर क्यूरियल, ज़ावी गिस्पर्ट, बोर्जा लैकले, अलवारो इग्लेसियस, इग्नासियो रोड्रिग्ज, एनरिक गोंजालेज, जेरार्ड क्लैप्स, एंड्रियास रफी, जोर्डी बोनास्त्रे, जोकिन मेनिनी, मारियो गारिन, मार्क रेने, मार्क मिरालेस (कप्तान), पेपे कुनील , मार्क रिकासेन्स, पाउ कुनील, मार्क विज़कैनो
वैकल्पिक खिलाड़ी: राफेल विलालॉन्गा, पेरे अमत
कोच: मैक्स कालदास