ETV Bharat / sports

खेलो इंडिया में असम की तैराक शिवांगी ने जीता चौथा स्वर्ण, महाराष्ट्र शीर्ष पर - खेलो इंडिया युवा खेल

खेलो इंडिया में महाराष्ट्र ने हरफनमौला प्रदर्शन करके शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. वहीं शिवांगी ने तरणताल में चौथा स्वर्ण पदक हासिल किया.

खेलो इंडिया
खेलो इंडिया
author img

By

Published : Jan 19, 2020, 9:51 PM IST

गुवाहाटी: असम की शिवांगी शर्मा ने खेलो इंडिया युवा खेलों में रविवार को तैराकी में चौथा स्वर्ण जीता जबकि महाराष्ट्र ने हरफनमौला प्रदर्शन करके शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है.

शिवांगी ने तरणताल में चौथा स्वर्ण पदक हासिल किया. उसने महिलाओं के अंडर 21 वर्ग में सौ मीटर फ्रीस्टाइल का पीला तमगा 59.26 सेकंड में जीता.

महाराष्ट्र ने 60 स्वर्ण समेत 193 पदक अपने नाम कर लिए हैं. महाराष्ट्र के मिहिर आंब्रे, रूद्रानीश मिश्रा और आरोन फर्नांडिस ने चार गुणा सौ मीटर रिले में टीम को कर्नाटक पर 0.24 सेकंड से जीत दिलाई.

महाराष्ट्र की अंडर 17 खो खो टीमों, दो पहलवानों और तीन भारोत्तोलकों ने भी रविवार को स्वर्ण पदक जीता. हरियाणा को उसके पहलवानों ने तीन स्वर्ण पदक दिलाए.

खेलो इंडिया
खेलो इंडिया

दिल्ली के तैराकों ने भी तीन स्वर्ण पदक जीते. अब दिल्ली 30 स्वर्ण लेकर तीसरे स्थान पर है जबकि उत्तर प्रदेश के 23 स्वर्ण पदक हैं.

महाराष्ट्र के अभिषेक निपाने और किरण मराठे ने भारोत्तोलन में स्वर्ण पदक जीता. तमिलनाडु ने भारोत्तोलन में अंडर 17 लड़कियों के वर्ग में दो स्वर्ण पदक जीते जिससे वे 13 स्वर्ण और 25 रजत समेत 53 पदक जीतकर तालिका में छठे स्थान पर पहुंच गया.

असम 13 स्वर्ण और 13 रजत समेत 40 पदक लेकर सातवें स्थान पर है.

खेलो इंडिया खेल के तीसरे सत्र का समापन समारोह बुधवार को केंद्रीय खेल मंत्री किरेन रीजीजू और असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल की मौजूदगी में होगा.

गुवाहाटी: असम की शिवांगी शर्मा ने खेलो इंडिया युवा खेलों में रविवार को तैराकी में चौथा स्वर्ण जीता जबकि महाराष्ट्र ने हरफनमौला प्रदर्शन करके शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है.

शिवांगी ने तरणताल में चौथा स्वर्ण पदक हासिल किया. उसने महिलाओं के अंडर 21 वर्ग में सौ मीटर फ्रीस्टाइल का पीला तमगा 59.26 सेकंड में जीता.

महाराष्ट्र ने 60 स्वर्ण समेत 193 पदक अपने नाम कर लिए हैं. महाराष्ट्र के मिहिर आंब्रे, रूद्रानीश मिश्रा और आरोन फर्नांडिस ने चार गुणा सौ मीटर रिले में टीम को कर्नाटक पर 0.24 सेकंड से जीत दिलाई.

महाराष्ट्र की अंडर 17 खो खो टीमों, दो पहलवानों और तीन भारोत्तोलकों ने भी रविवार को स्वर्ण पदक जीता. हरियाणा को उसके पहलवानों ने तीन स्वर्ण पदक दिलाए.

खेलो इंडिया
खेलो इंडिया

दिल्ली के तैराकों ने भी तीन स्वर्ण पदक जीते. अब दिल्ली 30 स्वर्ण लेकर तीसरे स्थान पर है जबकि उत्तर प्रदेश के 23 स्वर्ण पदक हैं.

महाराष्ट्र के अभिषेक निपाने और किरण मराठे ने भारोत्तोलन में स्वर्ण पदक जीता. तमिलनाडु ने भारोत्तोलन में अंडर 17 लड़कियों के वर्ग में दो स्वर्ण पदक जीते जिससे वे 13 स्वर्ण और 25 रजत समेत 53 पदक जीतकर तालिका में छठे स्थान पर पहुंच गया.

असम 13 स्वर्ण और 13 रजत समेत 40 पदक लेकर सातवें स्थान पर है.

खेलो इंडिया खेल के तीसरे सत्र का समापन समारोह बुधवार को केंद्रीय खेल मंत्री किरेन रीजीजू और असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल की मौजूदगी में होगा.

Intro:Body:

खेलो इंडिया में असम की तैराक शिवांगी ने जीता चौथा स्वर्ण, महाराष्ट्र शीर्ष पर



 



गुवाहाटी: असम की शिवांगी शर्मा ने खेलो इंडिया युवा खेलों में रविवार को तैराकी में चौथा स्वर्ण जीता जबकि महाराष्ट्र ने हरफनमौला प्रदर्शन करके शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है.



शिवांगी ने तरणताल में चौथा स्वर्ण पदक हासिल किया. उसने महिलाओं के अंडर 21 वर्ग में सौ मीटर फ्रीस्टाइल का पीला तमगा 59.26 सेकंड में जीता.



महाराष्ट्र ने 60 स्वर्ण समेत 193 पदक अपने नाम कर लिए हैं. महाराष्ट्र के मिहिर आंब्रे, रूद्रानीश मिश्रा और आरोन फर्नांडिस ने चार गुणा सौ मीटर रिले में टीम को कर्नाटक पर 0.24 सेकंड से जीत दिलाई.



महाराष्ट्र की अंडर 17 खो खो टीमों, दो पहलवानों और तीन भारोत्तोलकों ने भी रविवार को स्वर्ण पदक जीता. हरियाणा को उसके पहलवानों ने तीन स्वर्ण पदक दिलाए.



दिल्ली के तैराकों ने भी तीन स्वर्ण पदक जीते. अब दिल्ली 30 स्वर्ण लेकर तीसरे स्थान पर है जबकि उत्तर प्रदेश के 23 स्वर्ण पदक हैं.



महाराष्ट्र के अभिषेक निपाने और किरण मराठे ने भारोत्तोलन में स्वर्ण पदक जीता. तमिलनाडु ने भारोत्तोलन में अंडर 17 लड़कियों के वर्ग में दो स्वर्ण पदक जीते जिससे वे 13 स्वर्ण और 25 रजत समेत 53 पदक जीतकर तालिका में छठे स्थान पर पहुंच गया.



असम 13 स्वर्ण और 13 रजत समेत 40 पदक लेकर सातवें स्थान पर है.



खेलो इंडिया खेल के तीसरे सत्र का समापन समारोह बुधवार को केंद्रीय खेल मंत्री किरेन रीजीजू और असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल की मौजूदगी में होगा.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.