लंदन: पदार्पण कर रहे कीनिया के अमोस किप्रुतो (Amos Kipruto) और इथियोपिया की येलेमजर्फ येहुआलॉ (Yalemzerf Yehualaw) ने रविवार को लंदन मैराथन (London Marathon) में क्रमश: पुरूष और महिला रेस जीत ली. किप्रुतो ने दो घंटे चार मिनट और 39 सेकेंड तथा येहुआलॉ ने दो घंटे 17 मिनट और 25 सेकेंड का समय निकालकर पहला स्थान हासिल किया. तीस साल के किप्रुतो ने इथियोपिया के लेयूल जेब्रेसिलासे को पछाड़कर पहला स्थान हासिल किया जबकि बेल्जियम के बाशिर अब्दी तीसरे स्थान पर रहे.
महिलाओं की रेस में जब छह मील की दूरी बची थी तो एक ‘स्पीड बंप’ पर येहुआलॉ लड़खड़ाई, पर गिरने से बच गईं. इस 23 साल की एथलीट ने प्रतियोगिता का तीसरा सबसे तेज समय निकाला. गत चैम्पियन कीनिया की जॉयसिलिन जेपकोसगेई दूसरे स्थान पर रहीं. लंदन मैराथन तीसरी और अंतिम बार अक्टूबर में करायी जा रही है क्योंकि कोविड-19 के कारण इसे अप्रैल से हटा दिया गया था। अगले साल यह अप्रैल में ही कराई जाएगी.
यह भी पढ़ें: इंडोनेशिया से पहले भी फुटबॉल में दर्ज हो चुका है काला दिन, यहां देखें पांच बड़ी त्रासदी
पीटीआई-भाषा