ETV Bharat / sports

फीफा पुरस्कारों की दौड़ में मेसी, सालाह और लेवांडोव्स्की; रोनाल्डो बाहर - FIFA awards

मेसी इस पुरस्कार को छह बार जीत चुके है जबकि लेवांडोव्स्की इसके गत विजेता है. इस पुरस्कार समारोह का आयोजन 17 जनवरी को होगा.

lionel Messi, Mohmmad Saleh and Robert Levandowski in the race for fifa awards; Ronaldo out
lionel Messi, Mohmmad Saleh and Robert Levandowski in the race for fifa awards; Ronaldo out
author img

By

Published : Jan 8, 2022, 1:38 PM IST

ज्यूरिख: क्रिस्टियानो रोनाल्डो को फीफा के 2021 के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के पुरस्कार के लिए शुक्रवार को चुने गये तीन सदस्यों में जगह नहीं दी गयी. इसमें लियोनेल मेसी और रॉबर्ट लेवांडोव्स्की के साथ मोहम्मद सालेह को नामित किया गया है.

मेसी इस पुरस्कार को छह बार जीत चुके है जबकि लेवांडोव्स्की इसके गत विजेता है. इस पुरस्कार समारोह का आयोजन 17 जनवरी को होगा.

इस सूची में यूरोपीय चैम्पियनशिप विजेता टीम इटली या चैंपियंस लीग का खिताब जीतने वाली चेल्सी की टीम का कोई भी खिलाड़ी नामित नहीं है.

पांच बार के विजेता रोनाल्डो 2007 में फीफा पुरस्कारों के लिए पहली बार नामांकित होने के बाद से केवल दूसरी बार इस सूची में जगह बनाने में असफल रहे. वह 2010 के पुरस्कार की सूची में जगह बनाने से चूक गए थे जब मेसी ने आंद्रे इनिएस्ता और जावी को पछाड़कर खिताब अपने नाम किया था.

ये भी पढ़ें- दस प्रतिशत खिलाड़ियों के पॉजिटिव होने के बावजूद इटली की लीग बहाली की तैयारी में

रोनाल्डो के टीम में रहते हुए सीरी ए (इटली की शीर्ष घरेलू लीग) की कई बार से चैम्पियन रही जुवेंटस की टीम चौथे पायदान पर खिसक गयी. उनकी राष्ट्रीय टीम और गत चैंपियन पुर्तगाल यूरो 2020 में अंतिम 16 के दौर में हार कर बाहर हो गया.

सालेह को इस सूची में 2018 के बाद दूसरी बार जगह मिली है. उन्होंने लीवरपूल के लिए शानदार प्रदर्शन किया.

मेसी ने इस दौरान कोपा अमेरिका कप के जरिये अर्जेंटीना के साथ अपना बड़ा खिताब जीता. उन्होंने पिछले महीने अपने करियर का सातवां बैलन डी’ओर ट्रॉफी जीती थी.

लेवांडोव्स्की ने 2020-21 सत्र में बायर्न म्यूनिख के लिए 41 गोल और 2021 के कैलेंडर वर्ष में 43 गोल करके दो बुंडेसलीगा (जर्मनी की शीर्ष फुटबॉल लीग) रिकॉर्ड अपने नाम किये.

सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का चयन राष्ट्रीय टीम के कोचों और कप्तानों, विशेषज्ञ मीडिया और प्रशंसकों द्वारा फीफा की वेबसाइट पर मतदान के जरिये होगा.

बार्सिलोना टीम की एलेक्सिया पुटेलस और जेनिफर हर्मोसो के साथ चेल्सी की खिलाड़ी सैम केर को महिलाओं की श्रेणी में नामित किया गया है.

पुटेलस ने पिछले महीने महिला बैलोन डी’ओर जीता था, जिसमें हर्मोसो दूसरे और केर तीसरे स्थान पर रही थी.

फीफा ज्यूरिख में अपने मुख्यालय से एक ऑनलाइन समारोह में विजेताओं की घोषणा करेगा.

ज्यूरिख: क्रिस्टियानो रोनाल्डो को फीफा के 2021 के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के पुरस्कार के लिए शुक्रवार को चुने गये तीन सदस्यों में जगह नहीं दी गयी. इसमें लियोनेल मेसी और रॉबर्ट लेवांडोव्स्की के साथ मोहम्मद सालेह को नामित किया गया है.

मेसी इस पुरस्कार को छह बार जीत चुके है जबकि लेवांडोव्स्की इसके गत विजेता है. इस पुरस्कार समारोह का आयोजन 17 जनवरी को होगा.

इस सूची में यूरोपीय चैम्पियनशिप विजेता टीम इटली या चैंपियंस लीग का खिताब जीतने वाली चेल्सी की टीम का कोई भी खिलाड़ी नामित नहीं है.

पांच बार के विजेता रोनाल्डो 2007 में फीफा पुरस्कारों के लिए पहली बार नामांकित होने के बाद से केवल दूसरी बार इस सूची में जगह बनाने में असफल रहे. वह 2010 के पुरस्कार की सूची में जगह बनाने से चूक गए थे जब मेसी ने आंद्रे इनिएस्ता और जावी को पछाड़कर खिताब अपने नाम किया था.

ये भी पढ़ें- दस प्रतिशत खिलाड़ियों के पॉजिटिव होने के बावजूद इटली की लीग बहाली की तैयारी में

रोनाल्डो के टीम में रहते हुए सीरी ए (इटली की शीर्ष घरेलू लीग) की कई बार से चैम्पियन रही जुवेंटस की टीम चौथे पायदान पर खिसक गयी. उनकी राष्ट्रीय टीम और गत चैंपियन पुर्तगाल यूरो 2020 में अंतिम 16 के दौर में हार कर बाहर हो गया.

सालेह को इस सूची में 2018 के बाद दूसरी बार जगह मिली है. उन्होंने लीवरपूल के लिए शानदार प्रदर्शन किया.

मेसी ने इस दौरान कोपा अमेरिका कप के जरिये अर्जेंटीना के साथ अपना बड़ा खिताब जीता. उन्होंने पिछले महीने अपने करियर का सातवां बैलन डी’ओर ट्रॉफी जीती थी.

लेवांडोव्स्की ने 2020-21 सत्र में बायर्न म्यूनिख के लिए 41 गोल और 2021 के कैलेंडर वर्ष में 43 गोल करके दो बुंडेसलीगा (जर्मनी की शीर्ष फुटबॉल लीग) रिकॉर्ड अपने नाम किये.

सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का चयन राष्ट्रीय टीम के कोचों और कप्तानों, विशेषज्ञ मीडिया और प्रशंसकों द्वारा फीफा की वेबसाइट पर मतदान के जरिये होगा.

बार्सिलोना टीम की एलेक्सिया पुटेलस और जेनिफर हर्मोसो के साथ चेल्सी की खिलाड़ी सैम केर को महिलाओं की श्रेणी में नामित किया गया है.

पुटेलस ने पिछले महीने महिला बैलोन डी’ओर जीता था, जिसमें हर्मोसो दूसरे और केर तीसरे स्थान पर रही थी.

फीफा ज्यूरिख में अपने मुख्यालय से एक ऑनलाइन समारोह में विजेताओं की घोषणा करेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.