सिल्वरस्टोन: मर्सिडीज टीम के चालक लुइस हैमिल्टन ने रविवार को रिकॉर्ड सातवां ब्रिटिश ग्रां प्री खिताब अपने नाम कर लिया. आखिरी लैप में टायर पंक्चर होने के बावजूद हैमिल्टन चैंपियन बनने में सफल रहे.
इस जीत के साथ ही हैमिल्टन ने फॉर्मूला वन विश्व चैंपियनशिप में 30 अंकों की बढ़त बना ली है. उन्होंने पोल पोजिशन के साथ इस रेस की शुरुआत की थी.
हैमिल्टन ने फॉर्मूला वन करियर की 87वीं जीत हासिल की. वह महान माइकल शूमाकर के रिकॉर्ड से चार खिताब दूर हैं.
![Lewis Hamilton, British Grand Prix](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8273890_lewis-hamilton-of-great-britain-and-mercedes-gp-inspects-news-photo-1596387574.jpg)
रेड बुल के मैक्स वेर्सटाप्पेन हैमिल्टन से छह सेकेंड अधिक लिया और वह दूसरे नंबर पर रहे.
आखिरी क्षणों में हैमिल्टन की टीम मर्सीडीज के साथ वाल्टेरी बोटास दूसरे नंबर पर चल रहे थे लेकिन जब तीन लैप बाकी थे तब उनका टायर पंक्चर हो गया और वेर्सटाप्पेन को आगे निकलने का मौका मिल गया. फरारी के चार्ल्स लेक्लर्क तीसरे स्थान पर रहे जबकि बोटास 11वें स्थान पर खिसक गए.
![Lewis Hamilton, British Grand Prix](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8273890_formula-1-pirelli-british-grand-prix-2020-race-results-position-time-points-1-lewis-hamilton-mercedes-1-28-01283-25-2-max-verstappen-red-bull-racing-5856s-19-3-charles-leclerc-ferrari-18474s-15-4-daniel-r.jpg)
रेस जीतने के बाद हैमिल्टन ने कहा, "मैंने आखिरी लैप में कभी ऐसा कुछ भी अनुभव नहीं किया. इससे पहले तक सब ठीक लग रहा था. ये निश्चित रूप से दिल दहलाने वाली घटना थी. भगवान का शुक्रिया कि हमने ये कर लिया."
इससे पहले शनिवार को हैमिल्टन ने रिकॉर्ड 91 वीं बार पोल पोजिशन हासिल की. मर्सिडीज टीम के इस चालक ने शनिवार को ब्रिटिश ग्रां प्री की क्वालीफाइंग रेस में एक बार फिर से पोल पोजिशन हासिल कर लिया. उन्होंने एक मिनट 24.303 सेकंड का समय निकाला.
![Lewis Hamilton, British Grand Prix](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8273890_7590b25b2a4bf101c0d554297d1550bd.jpg)
सिल्वरस्टोन सर्किट पर वो सात बार जीत दर्ज कर चुके हैं जो एक रिकॉर्ड है. अपने घरेलू इवेंट में सात बार पोल पोजिशन हासिल करने वाले हैमिल्टन पहले ड्राइवर हैं.
बता दें कि हैमिल्टन ने हंगरी ग्रां प्री में 2007 में पहली जीत हासिल की थी. मर्सीडीज के ड्राइवर के रूप में उन्होंने यहां पहली जीत 2013 में दर्ज की थी. इसके बाद 2014 को छोड़कर उन्होंने हर साल यहां खिताब जीता.