नई दिल्ली: एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता मुक्केबाज डिंको सिंह का कोरोना वायरस टेस्ट निगेटिव आया है और वो अपने घर इम्फाल लौट गए हैं. लीवर के कैंसर से पीड़ित डिंको कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए जाने के बाद पिछले एक महीने से अस्पताल में भर्ती थे.
41 वर्षीय डिंको का पहला टेस्ट, मई में पॉजिटिव पाया गया था और इसके बाद उन्हें जून में इम्फाल के रिम्स में दाखिल करवाया गया था. डिंको की निगेटिव रिपोर्ट से पहले पांच बार पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी.
भारतीय मुक्केबाजी महासंघ के महासचिव जय कॉवली ने कहा,"मैं बहुत खुश हूं. डिंको मेरे बेटे की तरह हैं. आप हमेशा मुझे उनके कॉर्नर में पाएंगे और ये पिछले 20 वर्षों से हो रहा है."
-
Happy to hear that Boxing Icon and Asian Games Gold Medalist Dingko Singh is now #COVID19 negative since his return from Delhi. Thank the doctors and staffs who took care of him at RIMS. @KirenRijiju @DrJitendraSingh @PMOIndia pic.twitter.com/Wf2C2nxpHS
— N.Biren Singh (@NBirenSingh) July 3, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Happy to hear that Boxing Icon and Asian Games Gold Medalist Dingko Singh is now #COVID19 negative since his return from Delhi. Thank the doctors and staffs who took care of him at RIMS. @KirenRijiju @DrJitendraSingh @PMOIndia pic.twitter.com/Wf2C2nxpHS
— N.Biren Singh (@NBirenSingh) July 3, 2020Happy to hear that Boxing Icon and Asian Games Gold Medalist Dingko Singh is now #COVID19 negative since his return from Delhi. Thank the doctors and staffs who took care of him at RIMS. @KirenRijiju @DrJitendraSingh @PMOIndia pic.twitter.com/Wf2C2nxpHS
— N.Biren Singh (@NBirenSingh) July 3, 2020
मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बिरेन सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा,"ये सुनकर खुशी हुई कि एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता मुक्केबाज डिंको सिंह कोरोना वायरस टेस्ट निगेटिव पाए जाने के बाद दिल्ली से अपने घर लौट आए हैं. डॉक्टर और स्टाफ का शुक्रिया, जिन्होंने रिम्स में उनकी देखभाल की."
डिंको को अप्रैल में कैंसर के इलाज के लिए स्पाइसजेट एयर एम्बुलेंस के माध्यम से इम्फाल से दिल्ली लाया गया था.
डिंको ने 1998 में बैंकॉक एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता था. इसके बाद उन्हें अर्जुन अवॉर्ड और पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. वो लीवर के कैंसर से जूझ रहे हैं.