ETV Bharat / sports

ला प्लेने अंतरराष्ट्रीय ओपन शतरंज टूर्नामेंट 2022 : भारतीय ग्रैंडमास्टर पी इनियन दूसरे स्थान पर रहे

युवा ग्रैंडमास्टर इनियन ने टूर्नामेंट की शुरुआत जीत के साथ की और पांच दौर के बाद उनके 4.5 अंक थे. भारतीय ग्रैंडमास्टर को हालांकि छठे, सातवें और आठवें लगातार तीन दौर में ड्रॉ का खामियाजा भुगतना पड़ा.

chess tournament  La Plagne International Open Chess Tournament 2022  P Iniyan  finishes second  पी इनियन  भारत के युवा ग्रैंडमास्टर  ला प्लेने अंतरराष्ट्रीय ओपन शतरंज टूर्नामेंट 2022
P Iniyan
author img

By

Published : Jul 10, 2022, 7:11 PM IST

ला प्लेने (फ्रांस): भारत के युवा ग्रैंडमास्टर पी इनियन 'ला प्लेने अंतरराष्ट्रीय ओपन शतरंज टूर्नामेंट 2022' में दूसरे स्थान पर रहे. भारत के 19 साल के ग्रैंडमास्टर ने नौ दौर में सात अंक जुटाए और वह रविवार को युक्रेन के ग्रैंडमास्टर विताली सिवुक के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर रहे. युक्रेन के खिलाड़ी ने बेहतर टाईब्रेक स्कोर के कारण पहला स्थान हासिल किया. भारत के सायंतन दास ने 6.5 अंक के साथ तीसरा स्थान हासिल किया. इनियन ने पांच बाजी जीती जबकि चार ड्रॉ खेली. उन्होंने छठे दौर में सिवुक के खिलाफ भी ड्रॉ खेला.

इनियन ने टूर्नामेंट की शुरुआत जीत के साथ की और पांच दौर के बाद उनके 4.5 अंक थे. भारतीय ग्रैंडमास्टर को हालांकि छठे, सातवें और आठवें लगातार तीन दौर में ड्रॉ का खामियाजा भुगतना पड़ा.ऑस्ट्रिया के ग्रैंडमास्टर आंद्रियास डायरमेर के खिलाफ जीत ने इनियन के अंकों की संख्या को सात तक पहुंचाया. उन्हें इस प्रदर्शन के लिए 10 रेटिंग अंक मिले. दूसरी तरफ दास ने चार जीत दर्ज की जबकि पांच बाजी ड्रॉ रही. उन्होंने इनियन और सिवुक को भी बराबरी पर रोका. टूर्नामेंट में 19 देशों के 95 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया जिसमें नौ ग्रैंडमास्टर और 18 अंतरराष्ट्रीय मास्टर शामिल हैं.

ला प्लेने (फ्रांस): भारत के युवा ग्रैंडमास्टर पी इनियन 'ला प्लेने अंतरराष्ट्रीय ओपन शतरंज टूर्नामेंट 2022' में दूसरे स्थान पर रहे. भारत के 19 साल के ग्रैंडमास्टर ने नौ दौर में सात अंक जुटाए और वह रविवार को युक्रेन के ग्रैंडमास्टर विताली सिवुक के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर रहे. युक्रेन के खिलाड़ी ने बेहतर टाईब्रेक स्कोर के कारण पहला स्थान हासिल किया. भारत के सायंतन दास ने 6.5 अंक के साथ तीसरा स्थान हासिल किया. इनियन ने पांच बाजी जीती जबकि चार ड्रॉ खेली. उन्होंने छठे दौर में सिवुक के खिलाफ भी ड्रॉ खेला.

इनियन ने टूर्नामेंट की शुरुआत जीत के साथ की और पांच दौर के बाद उनके 4.5 अंक थे. भारतीय ग्रैंडमास्टर को हालांकि छठे, सातवें और आठवें लगातार तीन दौर में ड्रॉ का खामियाजा भुगतना पड़ा.ऑस्ट्रिया के ग्रैंडमास्टर आंद्रियास डायरमेर के खिलाफ जीत ने इनियन के अंकों की संख्या को सात तक पहुंचाया. उन्हें इस प्रदर्शन के लिए 10 रेटिंग अंक मिले. दूसरी तरफ दास ने चार जीत दर्ज की जबकि पांच बाजी ड्रॉ रही. उन्होंने इनियन और सिवुक को भी बराबरी पर रोका. टूर्नामेंट में 19 देशों के 95 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया जिसमें नौ ग्रैंडमास्टर और 18 अंतरराष्ट्रीय मास्टर शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: विश्व खेल 2022 : तीरंदाजी में अभिषेक और ज्योति की मिश्रित टीम को कांस्य पदक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.