बेंगलुरु: भारतीय तैराक कुशाग्र रावत ने 10वीं एशियाई आयु वर्ग तैराकी चैंपियनशिप के शुरुआती दिन मंगलवार को व्यक्तिगत स्पर्धा में दो स्वर्ण पदक हासिल किए.
रावत ने पुरुषों के 200 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा में एक मिनट 52.30 सेकेंड के समय के साथ स्वर्ण पदक हासिल किया. भारत के ही आनंद अनिलकुमार एक मिनट 54.19 सेकेंड के समय के साथ तीसरे स्थान पर रहे. स्पर्धा का रजत पदक सीरिया के अब्बास उमर के नाम रहा जो रावत से सेकेंड के सौवें हिस्से से पिछड़ गए.
इस जीत के बाद रावत ने कहा,"मैं आखिरी के 75 मीटर में अपने प्रतिद्वंद्वी को पछाड़ा। उमर आगे निकल रहा है और फिर मैंने पूरा जोर लगा दिया."
उन्होंने इसके बाद 800 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा में भी आठ मिनट 10.05 सेकेंड के समय के साथ स्वर्ण पदक हासिल किया. चीनी ताइपै के चांग चेंग लीवेइ दूसरे और उमर तीसरे स्थान पर रहे.
श्वान गांगुली ने बालक वर्ग के ग्रुप दो में स्वर्ण पदक हासिल किया. वो चार गुणा 100 मीटर फ्रीस्टाइल रिले में रजत जीतने वाले भारतीय टीम (बालक ग्रुप दो) का हिस्सा थे.
श्रीहरि नटराज और माना पटेल ने इसके बाद 50 मीटर स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन कर पहले दिन भारत के स्वर्ण पदकों की संख्या छह कर दी. श्रीहरि ने पुरुषों के वर्ग में 25.30 सेकेंड का समय लिया जबकि महिलाओं में माना ने 29.92 मिनट का समय लिया.
भारत के शीर्ष तैराक सजन प्रकाश ने 200 मीटर व्यक्तिगत स्पर्धा में रजत पदक हासिल किया.
लिखित सेल्वाराज ने भी 100 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक में कांस्य पदक जीता.
इससे पहले भारतीय रिले तैराकों ने चार गुणा 100 मीटर पुरुष फ्री-स्टाइल में दबदबा कायम करते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया.