नई दिल्ली : हॉकी विश्व कप 2023 का रोमांच जारी है. लीग मुकाबले खत्म होने के बाद अब क्रॉसओवर मुकाबले शुरू होंगे हैं. विश्व कप में भाग ले रही टीमें दनादन गोल ठोक रही हैं. अभी तक विश्व कप में 24 मुकाबले खेले जा चुके हैं. इन मुकाबलों में कुल 130 गोल हुए हैं जिसमें से फील्ड गोल हैं. वहीं अभी तक 43 पेनल्टी कॉर्नर गोल हुए हैं. सात पेनल्टी स्ट्रोक गोल भी इस दौरान हुए हैं. नीदरलैंड्स ने अभी तक सबसे ज्यादा 22 गोल किये हैं. आइए जानते हैं कि विश्व कप के आज तक हुए संस्करणों में कुल कितने गोल हुए हैं.
14 विश्व कप संस्करण में हुए इतने गोल
हॉकी विश्व कप (Hockey World Cup) में अभी तक 605 मुकाबले हुए हैं जिसमें 26 टीमें आज तक भाग ले चुकी हैं. विश्व कप के 14 संस्करणों में अभी तक कुल 2433 गोल हुए हैं. औसतन प्रत्येक मैच में चार गोल विश्व कप के दौरान हुए हैं. विश्व कप का पहला आयोजन साल 1971 में हुआ था और पहली बार पाकिस्तान (Pakistan) चैंपियन बना था. विश्व कप में सबसे ज्यादा गोल करने का रिकार्ड पाकिस्तान के नाम है. पाकिस्तान ने भारत में 1982 में आयोजित विश्व कप में 38 गोल दागे थे.
इसे भी पढ़ें- Hardik Ruled Out of HWC : हार्दिक हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले से बाहर
पाकिस्तान सबसे ज्यादा चार बार बना चैंपियन
पाकिस्तान सबसे ज्यादा चार बार विश्व चैंपियन (1971, 1978,1981, 1994) बना है. वहीं नीदरलैंड्स (1973, 1990, 1998) और ऑस्ट्रेलिया (1986, 2010, 2014) 3-3 बार चैंपियन बने हैं. जर्मनी दो भारत और बेल्जियम 1-1 बार चैंपियन बने हैं. हॉकी विश्व कप का भारत में चौथी बार आयोजन हो रहा है. भारत, ऑस्ट्रेलिया, नीदरलैंड्स की टीमें इस बार विश्व कप की दावेदार मानी जा रही हैं. वहीं डिफेंडिंग चैंपियन भी अपने पूल में टॉप पर बनी हुई है.