मुंबई : बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी और भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. उनकी शादी 23 जनवरी को मुंबई में होगी. प्री-वेडिंग प्रोग्राम 21 जनवरी से शुरू हो गए हैं. शादी के बाद सुनील शेट्टी और राहुल के परिवार दो रिसेप्शन पार्टी करेंगे. भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल गर्लफ्रेंड और बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी के साथ सोमवार को सात फेरे लेंगे.
शुरू हो चुकी हैं विवाह की रस्में
सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) की बेटी अथिया शेट्टी के शादी समारोह की शुरुआत रविवार (21 जनवरी) से हो गई है. विवाह की प्री-वेडिंग रस्में तीन दिन चलेंगी. इस दौरान मेहंदी, हल्दी और महिला संगीत सहित कई रस्में होंगी. बताया जा रहा है कि शादी में बेहद करीबी रिश्तेदार और दोस्त ही बुलाए गए हैं. सूत्रों के अनुसार, शादी के बाद सुनील शेट्टी और केएल राहुल के परिवार वेडिंग रिसेप्शन देंगे. यह रिसेप्शन बेंगलुरु और मुंबई में होंगे. रिसेप्शन में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी, बॉलीवुड की कलाकार, बिजनेसमैन और राजनेता शामिल होंगे.
छह साल से कर रहे हैं दोनों डेट
अथिया शेट्टी और केएल राहुल 2018 से डेट कर रहे हैं. दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें भी शेयर करते हैं. इनके रिलेशन की खबर सामने आने के बाद फैंस शादी की खबर सुनने के लिए बेचैन थे. काफी समय से दोनों की शादी की खबरें सामने आ रही थीं. हालांकि सुनील शेट्टी, अथिया और केएल राहुल ने इस तरह के खबरों पर अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है.
राहुल ने 2014 में टीम इंडिया में किया थी डेब्यू
केएल राहुल ने 2014 में मेलबर्न में टीम इंडिया के लिए टेस्ट में डेब्यू किया था. बॉक्सिंग डे टेस्ट में उन्हें पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने डेब्यू कैप दी थी. राहुल को रोहित शर्मा की जगह टीम में शामिल किया गया था. उन्होंने सिडनी टेस्ट में मुरली विजय के साथ पारी की शुरूआत की थी. अपने पहले मैच में उन्होंने शतक (110 रन) बनाया था.