ETV Bharat / sports

KIYG 2021: शटलर उन्नति ने तसनीम मीर को हराकर खिताब जीता - तसनीम मीर

हरियाणा के पंचकूला में आयोजित हो रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 में बैडमिंटन खिलाड़ी उन्नति हुड्डा ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने यूथ गेम्स के फाइनल में तसनीम मीर को हराकर खिताब अपने नाम किया.

KIYG 2021  Young badminton sensation  Unnati Hooda clinches  Khelo India Youth Games 2021  Tasnimmir  Devika Sihag  केआईवाईजी 2021  शटलर उन्नति हुड्डा  तसनीम मीर  खेलो इंडिया यूथ गेम्स
KIYG 2021
author img

By

Published : Jun 7, 2022, 7:14 PM IST

पंचकूला: बैडमिंटन की उभरती हुई स्टार उन्नति हुड्डा ने मंगलवार को खेलो इंडिया यूथ गेम्स के फाइनल में तसनीम मीर को हराकर महिला एकल खिताब अपने नाम किया. उन्नति ने पहला गेम हारने के बाद विश्व जूनियर नंबर 1 तसनीम पर 47 मिनटों तक चले रोमांचक मुकाबले में 9-21, 23-21, 21-12 से जीत दर्ज की.

उबेर कप टीम में जगह बनाने वाली सबसे कम उम्र की भारतीय शटलर चौदह साल की उन्नति पूर्व विश्व जूनियर नंबर 1 तसनीम मीर के खिलाफ पहले गेम में 9-21 से हारने और दूसरे में 11-18 से पीछे रहने के बाद जबरदस्त वापसी की. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और अपने शानदार खेल से तसनीम को पीछे छोड़ने लगीं. लेकिन तसनीम ने अपने खेल की गति को बढ़ाने और जल्दी से अंक अर्जित करने की कोशिश की, जिससे उन्नति को प्रतियोगिता में वापस आने की अनुमति मिली.

उन्नति ने चार मैच पॉइंट बचाए, जिसमें एक लकी नेट-कॉर्ड भी शामिल था, जिसने उन्हें दूसरा गेम जीतने में मदद की. निर्णायक गेम में तसनीम अपनी लय बनाए रखने में असमर्थ रहीं और उन्नति ने 47 मिनट में मैच को अपने नाम कर लिया.

यह भी पढ़ें: KIYG 2021: हरियाणा का स्वर्णिम सोमवार, 10 गोल्ड जीतकर पहले स्थान पर काबिज

देविका सिहाग ने कांस्य पदक पर मुहर लगाई. महाराष्ट्र के दर्शन पुजारी ने बैडमिंटन पुरुष एकल में तमिलनाडु के एस ऋत्विक संजीव को 21-15, 22-20 से हराकर खिताब अपने नाम किया.

पंचकूला: बैडमिंटन की उभरती हुई स्टार उन्नति हुड्डा ने मंगलवार को खेलो इंडिया यूथ गेम्स के फाइनल में तसनीम मीर को हराकर महिला एकल खिताब अपने नाम किया. उन्नति ने पहला गेम हारने के बाद विश्व जूनियर नंबर 1 तसनीम पर 47 मिनटों तक चले रोमांचक मुकाबले में 9-21, 23-21, 21-12 से जीत दर्ज की.

उबेर कप टीम में जगह बनाने वाली सबसे कम उम्र की भारतीय शटलर चौदह साल की उन्नति पूर्व विश्व जूनियर नंबर 1 तसनीम मीर के खिलाफ पहले गेम में 9-21 से हारने और दूसरे में 11-18 से पीछे रहने के बाद जबरदस्त वापसी की. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और अपने शानदार खेल से तसनीम को पीछे छोड़ने लगीं. लेकिन तसनीम ने अपने खेल की गति को बढ़ाने और जल्दी से अंक अर्जित करने की कोशिश की, जिससे उन्नति को प्रतियोगिता में वापस आने की अनुमति मिली.

उन्नति ने चार मैच पॉइंट बचाए, जिसमें एक लकी नेट-कॉर्ड भी शामिल था, जिसने उन्हें दूसरा गेम जीतने में मदद की. निर्णायक गेम में तसनीम अपनी लय बनाए रखने में असमर्थ रहीं और उन्नति ने 47 मिनट में मैच को अपने नाम कर लिया.

यह भी पढ़ें: KIYG 2021: हरियाणा का स्वर्णिम सोमवार, 10 गोल्ड जीतकर पहले स्थान पर काबिज

देविका सिहाग ने कांस्य पदक पर मुहर लगाई. महाराष्ट्र के दर्शन पुजारी ने बैडमिंटन पुरुष एकल में तमिलनाडु के एस ऋत्विक संजीव को 21-15, 22-20 से हराकर खिताब अपने नाम किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.