नई दिल्ली: खेल मंत्रालय ने मंगलवार को मुक्केबाज सुनील चौहान और उनके भाई तीरंदाज नीरज चौहान के लिए 5 – 5 लाख रुपए की वित्तीय सहायता की घोषणा की.
कोविड-19 महामारी के कारण इनके पिता की नौकरी चली गई है जिसके कारण उन्हें वित्तीय परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
खेल मंत्री किरन रिजिजू ने खिलाड़ियों के लिए बनाये गए पंडित दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय कल्याण कोष के तहत उत्तर प्रदेश के इन खिलाड़ियों के लिए वित्तीय सहायता जारी की.
नीरज ने 2018 में सीनियर राष्ट्रीय तीरंदाजी चैंपियनिशप में 50 मीटर स्पर्धा में रजत पदक के अलावा 2020 राष्ट्रीय स्कूल खेलों में भी पदक जीता था. उनके भाई सुनील ने इस साल के शुरू में खेलो इंडिया विश्वविद्यालय खेलों में मुक्केबाजी में स्वर्ण पदक हासिल किया था.
वित्तीय परेशानी से जूझ रहा कोई भी खिलाड़ी खेल मंत्रालय की वेबसाइट के माध्यम से सहायता के लिए आवेदन कर सकता है.