गुवाहाटी (असम): नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी (नाडा) ने यहां खेलो इंडिया यूथ गेम्स में भाग लेने वाले एथलीटों के 155 डोप नमूने एकत्र किए हैं.
- ये नमूने 15 जनवरी तक एकत्र किए गए थे. इनमें से 28 रिकॉर्ड खिलाड़ियों का परीक्षण अब तक किया गया था.
- नाडा के अधिकारियों ने विभिन्न खेल विषयों में खिलाड़ियों से इन डोप नमूनों को एकत्र किया है.
- खेलो इंडिया यूथ गेम्स का तीसरा संस्करण 10 जनवरी को गुवाहाटी के इंदिरा गांधी स्टेडियम में शुरू हुआ.
खेलो इंडिया यूथ गेम्स के इस संस्करण में 20 खेलों में 6,500 से अधिक एथलीट हिस्सा लेंगे. पिछले साल के खेलों में 5,925 एथलीट थे.
मौजूदा चैंपियन महाराष्ट्र ने खेलो इंडिया युवा खेलों मे अपना दबदबा बरकरार रखते हुए गुरुवार को भारोत्तोलकों के शानदार प्रदर्शन से पांच और स्वर्ण पदक जीते. वहीं दूसरे नंबर पर काबिज हरियाणा ने भी पांच स्वर्ण हासिल किए.
अगर कुल पदकों की बात करें तो महाराष्ट्र ने बड़ी बढ़त बना रखी है लेकिन उसके 34 स्वर्ण हरियाणा की पहुंच में हैं क्योंकि आखिर चरण में होने वाले खेलों में इस राज्य का प्रदर्शन अच्छा रहा है.