ETV Bharat / sports

KIUG 2022: नटराज को स्वर्ण, जैन यूनिवर्सिटी शीर्ष पर

तैराक श्रीहरि नटराज ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी खेलों के दूसरे दिन सोमवार को फ्रीस्टाइल स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता.

author img

By

Published : Apr 25, 2022, 9:33 PM IST

Khelo India University Games  Khelo India University Sports  Khelo India  Nataraja wins gold  Jain University tops  Sports News  खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स  तैराक श्रीहरि नटराज  जैन यूनिवर्सिटी  KIUG 2022
Khelo India University Sports

बैंगलोर: टोक्यो ओलंपियन तैराक श्रीहरि नटराज ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी खेलों के दूसरे दिन सोमवार को 23.23 सेकंड का समय निकालकर 50 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता. 21 साल के नटराज ने मिहिर आंब्रे का 23.78 सेकंड का रिकॉर्ड तोड़ा. उन्होंने व्यक्तिगत रेस में सर्वश्रेष्ठ समय निकाला.

मेजबान जैन यूनिवर्सिटी ने तैराकी में चार स्वर्ण जीतकर पदक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया. तैराकी में खेलों के पांच नए रिकॉर्ड भी बने. दूसरे दिन के आखिर में 17 यूनिवर्सिटी ने स्वर्ण जीत लिए थे और 41 ने पदक तालिका में नाम दर्ज करा लिया. तैराकी में 10 पदक दांव पर थे, जिनमें पहला पुणे की सावित्रीबाई फुले यूनिवर्सिटी के शुभम धायगुड़े ने पुरुषों के 400 मीटर फ्रीस्टाइल में जीता. इसके बाद जैन यूनिवर्सिटी के शिवा श्रीधर ने 200 मीटर व्यक्तिगत मेडले में 2.05.43 का समय निकालकर नए रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता. श्रीधर ने बाद में 100 मीटर बैकस्ट्रोक में भी स्वर्ण हासिल किया.

यह भी पढ़ें: खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में 4 हजार एथलीट शीर्ष सम्मान के लिए करेंगे प्रतिस्पर्धा

महिलाओं की 50 मीटर फ्रीस्टाइल में शिवाजी यूनिवर्सिटी की रूतुजा खाड़े ने 27.38 सेकंड के रिकॉर्ड समय के साथ स्वर्ण पदक जीता. उन्होंने भुवनेश्वर की साध्वी धुरी का रिकॉर्ड तोड़ा. शिवाजी यूनिवर्सिटी पदक तालिका में दूसरे स्थान पर है.

पिछली चैम्पियन पंजाबी यूनिवर्सिटी ने महिलाओं की 25 मीटर व्यक्तिगत पिस्टल स्पर्धा में इशनीत औलख के स्वर्ण के साथ पहला पीला तमगा अपने नाम किया. टीम स्पर्धा में पंजाब यूनिवर्सिटी ने उन्हें हराया. महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी की स्नेहा ने भारोत्तोलन में महिलाओं की 59 किलो स्पर्धा में स्वर्ण हासिल किया. महिलाओं के 73 किलो वर्ग में कृष्णा यूनिवर्सिटी की जुतुरी कोटेश्वर राव ने स्वर्ण जीता.

यह भी पढ़ें: बेंगलुरू में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का शानदार आगाज, पीएम मोदी ने कही ये बातें

महिलाओं के वॉलीबॉल सेमीफाइनल में भरतियार यूनिवर्सिटी ने एसआरएम यूनिवर्सिटी को 3.0 से हराकर उलटफेर कर दिया. मंगलवार को तैराकी, भारोत्तोलन और वॉलीबॉल में 22 पदक दांव पर होंगे.

बैंगलोर: टोक्यो ओलंपियन तैराक श्रीहरि नटराज ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी खेलों के दूसरे दिन सोमवार को 23.23 सेकंड का समय निकालकर 50 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता. 21 साल के नटराज ने मिहिर आंब्रे का 23.78 सेकंड का रिकॉर्ड तोड़ा. उन्होंने व्यक्तिगत रेस में सर्वश्रेष्ठ समय निकाला.

मेजबान जैन यूनिवर्सिटी ने तैराकी में चार स्वर्ण जीतकर पदक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया. तैराकी में खेलों के पांच नए रिकॉर्ड भी बने. दूसरे दिन के आखिर में 17 यूनिवर्सिटी ने स्वर्ण जीत लिए थे और 41 ने पदक तालिका में नाम दर्ज करा लिया. तैराकी में 10 पदक दांव पर थे, जिनमें पहला पुणे की सावित्रीबाई फुले यूनिवर्सिटी के शुभम धायगुड़े ने पुरुषों के 400 मीटर फ्रीस्टाइल में जीता. इसके बाद जैन यूनिवर्सिटी के शिवा श्रीधर ने 200 मीटर व्यक्तिगत मेडले में 2.05.43 का समय निकालकर नए रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता. श्रीधर ने बाद में 100 मीटर बैकस्ट्रोक में भी स्वर्ण हासिल किया.

यह भी पढ़ें: खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में 4 हजार एथलीट शीर्ष सम्मान के लिए करेंगे प्रतिस्पर्धा

महिलाओं की 50 मीटर फ्रीस्टाइल में शिवाजी यूनिवर्सिटी की रूतुजा खाड़े ने 27.38 सेकंड के रिकॉर्ड समय के साथ स्वर्ण पदक जीता. उन्होंने भुवनेश्वर की साध्वी धुरी का रिकॉर्ड तोड़ा. शिवाजी यूनिवर्सिटी पदक तालिका में दूसरे स्थान पर है.

पिछली चैम्पियन पंजाबी यूनिवर्सिटी ने महिलाओं की 25 मीटर व्यक्तिगत पिस्टल स्पर्धा में इशनीत औलख के स्वर्ण के साथ पहला पीला तमगा अपने नाम किया. टीम स्पर्धा में पंजाब यूनिवर्सिटी ने उन्हें हराया. महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी की स्नेहा ने भारोत्तोलन में महिलाओं की 59 किलो स्पर्धा में स्वर्ण हासिल किया. महिलाओं के 73 किलो वर्ग में कृष्णा यूनिवर्सिटी की जुतुरी कोटेश्वर राव ने स्वर्ण जीता.

यह भी पढ़ें: बेंगलुरू में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का शानदार आगाज, पीएम मोदी ने कही ये बातें

महिलाओं के वॉलीबॉल सेमीफाइनल में भरतियार यूनिवर्सिटी ने एसआरएम यूनिवर्सिटी को 3.0 से हराकर उलटफेर कर दिया. मंगलवार को तैराकी, भारोत्तोलन और वॉलीबॉल में 22 पदक दांव पर होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.