नई दिल्ली: जापान की राजधानी टोक्यो में होने वाले ओलंपिक गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को दिल्ली सरकार तीन करोड़ रुपए का इनाम देगी. इस बात की जानकारी डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर दी है.
शनिवार को डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की वाइस चेयरमैन और वेटलिफ्टर कर्णम मल्लेश्वरी की मीटिंग हुई. इस मीटिंग में फैसला हुआ कि ओलंपिक में देश के लिए गोल्ड मेडल जीतने पर दिल्ली के खिलाड़ियों को केजरीवाल सरकार तीन करोड़ रुपए का इनाम देगी. डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर लिखा...
-
टोक्यो ओलंपिक को ले कर दुनिया उत्साह में है। हर देश मेडल जीतना चाहता है। हमने भी इसी लिए DSU शुरू की है।आज दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की VC @kmmalleswari जी के साथ बैठक हुई।
— Manish Sisodia (@msisodia) July 9, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
ओलंपिक में देश के लिए गोल्ड मेडल जीतने पर दिल्ली के खिलाड़ियों को केजरीवाल सरकार 3 करोड़ का इनाम देगी। pic.twitter.com/PBGJQ6E3Ug
">टोक्यो ओलंपिक को ले कर दुनिया उत्साह में है। हर देश मेडल जीतना चाहता है। हमने भी इसी लिए DSU शुरू की है।आज दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की VC @kmmalleswari जी के साथ बैठक हुई।
— Manish Sisodia (@msisodia) July 9, 2021
ओलंपिक में देश के लिए गोल्ड मेडल जीतने पर दिल्ली के खिलाड़ियों को केजरीवाल सरकार 3 करोड़ का इनाम देगी। pic.twitter.com/PBGJQ6E3Ugटोक्यो ओलंपिक को ले कर दुनिया उत्साह में है। हर देश मेडल जीतना चाहता है। हमने भी इसी लिए DSU शुरू की है।आज दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की VC @kmmalleswari जी के साथ बैठक हुई।
— Manish Sisodia (@msisodia) July 9, 2021
ओलंपिक में देश के लिए गोल्ड मेडल जीतने पर दिल्ली के खिलाड़ियों को केजरीवाल सरकार 3 करोड़ का इनाम देगी। pic.twitter.com/PBGJQ6E3Ug
''टोक्यो ओलंपिक को ले कर दुनिया उत्साह में है. हर देश मेडल जीतना चाहता है. हमने भी इसी लिए DSU शुरू की है. आज दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की VC @kmmalleswari जी के साथ बैठक हुई. ओलंपिक में देश के लिए गोल्ड मेडल जीतने पर दिल्ली के खिलाड़ियों को केजरीवाल सरकार 3 करोड़ का इनाम देगी.''
यह भी पढ़ें: टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने पर मिलेंगे 2 करोड़, CM हेमंत सोरेन का एलान
डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए सीएम केजरीवाल ने लिखा...
-
दिल्ली में हमारी कोशिश खेल प्रतिभाओं को वो मंच देने की है जहाँ उनके लिए अवसर से लेकर सुविधाओं तक की कोई कमी ना हो। हमारी यही प्रतिभाएँ भविष्य में ओलम्पिक मेडल जीतकर पूरी दुनिया में भारत का नाम रोशन करेंगी। https://t.co/yE1nNemv1g
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 9, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">दिल्ली में हमारी कोशिश खेल प्रतिभाओं को वो मंच देने की है जहाँ उनके लिए अवसर से लेकर सुविधाओं तक की कोई कमी ना हो। हमारी यही प्रतिभाएँ भविष्य में ओलम्पिक मेडल जीतकर पूरी दुनिया में भारत का नाम रोशन करेंगी। https://t.co/yE1nNemv1g
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 9, 2021दिल्ली में हमारी कोशिश खेल प्रतिभाओं को वो मंच देने की है जहाँ उनके लिए अवसर से लेकर सुविधाओं तक की कोई कमी ना हो। हमारी यही प्रतिभाएँ भविष्य में ओलम्पिक मेडल जीतकर पूरी दुनिया में भारत का नाम रोशन करेंगी। https://t.co/yE1nNemv1g
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 9, 2021
दिल्ली में हमारी कोशिश खेल प्रतिभाओं को वो मंच देने की है, जहां उनके लिए अवसर से लेकर सुविधाओं तक की कोई कमी न हो. हमारी यही प्रतिभाएं भविष्य में ओलम्पिक मेडल जीतकर पूरी दुनिया में भारत का नाम रोशन करेंगी.