टोक्यो: भारत के पहले फॉर्मूला वन चालक नरेन कार्तिकेयन ने स्पोर्ट्स कार रेसिंग के पहले सत्र में प्रभावशाली प्रदर्शन के बावजूद सोमवार को जापानी सुपर ग्रां प्री चैंपियनशिप से हटने की घोषणा की.
इस 42 वर्षीय चालक ने दो दशक तक एकल सीट वाली कार चलाने के बाद पिछले साल स्पोर्ट्स कार रेसिंग में हाथ आजमाया था. उन्होंने नवंबर में फुजी स्पीडवे में सुपर जीटी एक्स डीटीएम ड्रीम रेस जीतकर सत्र का शानदार अंत किया था.
ये भी पढ़े- 63वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप: 84 स्वर्ण सहित 173 पदक के साथ हरियाणा रहा शीर्ष पर
उन्होंने कहा, 'मेरे लिए 2019 शानदार और व्यस्त साल रहा. मैंने इस बीच कई बार जापान की यात्रा की और असल में मुझे पता नहीं कि मैं कितनी बार यहां आया. मैंने साल का शानदार अंत किया.'
कार्तिकेयन ने कहा, 'मेरे लिए साल को इतना शानदार बनाने के लिए मैं सातोरू सैन और पूरी नकाजिमा रेसिंग परिवार का आभार व्यक्त करता हूं. मैं पिछले कुछ वर्षों से उनके लिए जापान में रेस में भाग ले रहा था और मुझे वास्तव में ऐसा लगता है कि जापान में मेरा दूसरा परिवार है.'