ETV Bharat / sports

लाहिड़ी को पछाड़कर करणदीप कोच्चर ने जीता जीव मिल्खा सिंह आमंत्रण गोल्फ टूर्नामेंट - Karandeep Kochhar in Jeev Milkha Singh Invitational golf

करणदीप कोच्चर ने अनिर्बान लाहिड़ी को हराकर जीव मिल्खा सिंह आमंत्रण गोल्फ टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया. कोच्चर का ये तीसरा खिताब और पेशेवर के रूप में पीजीटीआई पर दूसरा खिताब है.

Karandeep Kochhar
Karandeep Kochhar
author img

By

Published : Dec 8, 2020, 10:15 AM IST

चंडीगढ़ : करणदीप कोच्चर ने अपने घरेलू कोर्स पर जोरदार वापसी करते हुए प्ले ऑफ में अनिर्बान लाहिड़ी को हराकर जीव मिल्खा सिंह आमंत्रण गोल्फ टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया.

खराब रोशनी के कारण टूर्नामेंट में एक दिन का इजाफा किया गया था जिससे यह सोमवार को खत्म हुआ.

Karandeep Kochhar
अनिर्बान लाहिड़ी

स्थानीय दावेदार कोच्चर ने टूर्नामेंट की शुरुआत चार ओवर 76 के बेहद लचर प्रदर्शन के साथ की लेकिन अगले तीन दौर में 66, 67 और 68 के स्कोर के साथ उन्होंने जोरदार वापसी की.

उनका और टूर्नामेंट में खिताब के प्रबल दावेदार लाहिड़ी दोनों का कुल स्कोर 11 अंडर 277 रहा जिससे मुकाबला प्ले ऑफ में खिंचा.

इक्कीस साल के कोच्चर (76-66-67-68) और लाहिड़ी (70-68-70-69) रविवार को पहले दो प्ले ऑफ होल के बाद बराबरी पर थे जिसके बाद खराब रोशनी के कारण टूर्नामेंट को एक दिन आगे बढ़ाया गया.

Karandeep Kochhar
करणदीप कोच्चर

पीजीटीआई के इतिहास में यह पहला मौका है जब टूर्नामेंट में एक दिन जोड़ा गया. कोच्चर का तीसरा खिताब और पेशेवर के रूप में पीजीटीआई पर दूसरा खिताब है.

इस जीत से कोच्चर को 24 लाख 24 हजार 750 रुपये मिले जिससे वह 33 लाख 50 हजार 680 रुपये की कुल इनामी राशि के साथ पीजीटीआई आर्डर ऑफ मेरिट में दूसरे से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं.

चंडीगढ़ : करणदीप कोच्चर ने अपने घरेलू कोर्स पर जोरदार वापसी करते हुए प्ले ऑफ में अनिर्बान लाहिड़ी को हराकर जीव मिल्खा सिंह आमंत्रण गोल्फ टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया.

खराब रोशनी के कारण टूर्नामेंट में एक दिन का इजाफा किया गया था जिससे यह सोमवार को खत्म हुआ.

Karandeep Kochhar
अनिर्बान लाहिड़ी

स्थानीय दावेदार कोच्चर ने टूर्नामेंट की शुरुआत चार ओवर 76 के बेहद लचर प्रदर्शन के साथ की लेकिन अगले तीन दौर में 66, 67 और 68 के स्कोर के साथ उन्होंने जोरदार वापसी की.

उनका और टूर्नामेंट में खिताब के प्रबल दावेदार लाहिड़ी दोनों का कुल स्कोर 11 अंडर 277 रहा जिससे मुकाबला प्ले ऑफ में खिंचा.

इक्कीस साल के कोच्चर (76-66-67-68) और लाहिड़ी (70-68-70-69) रविवार को पहले दो प्ले ऑफ होल के बाद बराबरी पर थे जिसके बाद खराब रोशनी के कारण टूर्नामेंट को एक दिन आगे बढ़ाया गया.

Karandeep Kochhar
करणदीप कोच्चर

पीजीटीआई के इतिहास में यह पहला मौका है जब टूर्नामेंट में एक दिन जोड़ा गया. कोच्चर का तीसरा खिताब और पेशेवर के रूप में पीजीटीआई पर दूसरा खिताब है.

इस जीत से कोच्चर को 24 लाख 24 हजार 750 रुपये मिले जिससे वह 33 लाख 50 हजार 680 रुपये की कुल इनामी राशि के साथ पीजीटीआई आर्डर ऑफ मेरिट में दूसरे से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.