जयपुर: ज्योति रंधावा और राशिद खान मंगलवार से शुरू हो रहे जयपुर ओपन गोल्फ टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले बड़े नामों में शामिल हैं. इस टूर्नामेंट को राजस्थान राज्य खेल संघ और टाटा स्टील पेशेवर गोल्फ टूर संयुक्त रूप से आयोजित करा रहे हैं.
टूर्नामेंट का ये तीसरा संस्करण है जिसकी ईनामी राशि 30 लाख रुपये है. टूर्नामेंट का आयोजन 24 से 27 सितंबर के बीच रामबाग गोल्फ क्लब में किया जाएगा.
रंधावा और राशिद के अलावा इस टूर्नामेंट में अमन राज, चिराग कुमार, अभिजीत सिंह चड्ढा के नाम शामिल हैं.
वहीं, अगर विदेशी खिलाड़ियों की बात की जाए तो श्रीलंका के एन. थंगाराजा, आस्ट्रेलिया के कुणाल भसीन और बांग्लादेश के मोहम्मद दलाल हुसैन भी इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे. जयपुर के भी पेशेवर गोल्फ खिलाड़ी इसमें हिस्सा ले रहे हैं.