पुणे : इस जीत से जोशन्ना ने भुवनेश्वरी कुमारी के 16 राष्ट्रीय खिताब जीतने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. भुवनेश्वरी ने 1977 से 1992 के बीच 16 राष्ट्रीय चैम्पियनशिप खिताब अपने नाम किए थे.
पुरुष वर्ग के फाइनल में शीर्ष वरीय महेश मांगांवकर ने दूसरी वरीय अभिषेक प्रधान को 12-10, 11-7, 11-9 से मात दी.
वहीं राजस्थान के विकास जांगड़ा, महाराष्ट्र के अमितपाल कोहली, चंडीगढ़ के सौरभ नायर, पश्चिम बंगाल के दलीप त्रिपाठी, दिल्ली के विवान खूबचंद, दिल्ली के ही दुष्यंत जामवाल, हरियाणा के विजय जैनी, तमिलनाडु के राजीव रेड्डी ने अपने-अपने आयु वर्गो में खिताब जीते.