ETV Bharat / sports

एशियाई भारोत्तोलन चैम्पियनशिप: जेरेमी ने तोड़ा युवा विश्व रिकार्ड - एशियाई भारोत्तोलन चैम्पियनशिप

जेरेमी लालरिनुंगा ने एशियाई भारोत्तोलन चैम्पियनशिप में अपने ग्रुप में दूसरे स्थान हासिल किया.जेरेमी ने अपने खुद का रिकॉर्ड तोड़कर नया युवा विश्व रिकार्ड बनाया.

जेरेमी लालरिनुंगा
author img

By

Published : Apr 21, 2019, 9:33 PM IST

निंगबो: युवा ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता जेरेमी लालरिनुंगा ने एशियाई भारोत्तोलन चैम्पियनशिप में रिकार्डतोड़ प्रदर्शन करके अपने ग्रुप में दूसरे स्थान हासिल किया.

जेरेमी लालरिनुंगा
जेरेमी लालरिनुंगा

जेरेमी ने ग्रुप बी में 67 किलो वर्ग में स्नैच में युवा, विश्व और एशियाई रिकार्ड तोड़ा. उन्होंने तीन में से दो प्रयास में 130 और 134 किलो वजन उठाया. पिछला रिकार्ड भी उनके ही नाम था जब उन्होंने इस साल 131 किलो वजन उठाया था.

ये पढे़े: दुतीचंद ने बनाया नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड, हिमा दास हुईं बाहर

जेरेमी ने क्लीन एंड जर्क में अपने शरीर के वजन से दुगुना वजन दो सफल प्रयासों 157 और 163 किलो में उठाया. उन्होंने कजाखस्तान के साइखान तेइसुयेव का 161 किलो का रिकार्ड तोड़ा.

जेरेमी ने कुल 297 किलो वजन उठाया और वह पाकिस्तान के ताल्हा तालिब से पीछे रहे जिन्होंने 304 किलो वजन उठाया था.

ये टूर्नामेंट ओलंपिक क्वालीफाइंग भी है जिसके अंक तोक्यो ओलंपिक 2020 की आखिरी रैंकिंग के वक्त गिने जाएगे.

निंगबो: युवा ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता जेरेमी लालरिनुंगा ने एशियाई भारोत्तोलन चैम्पियनशिप में रिकार्डतोड़ प्रदर्शन करके अपने ग्रुप में दूसरे स्थान हासिल किया.

जेरेमी लालरिनुंगा
जेरेमी लालरिनुंगा

जेरेमी ने ग्रुप बी में 67 किलो वर्ग में स्नैच में युवा, विश्व और एशियाई रिकार्ड तोड़ा. उन्होंने तीन में से दो प्रयास में 130 और 134 किलो वजन उठाया. पिछला रिकार्ड भी उनके ही नाम था जब उन्होंने इस साल 131 किलो वजन उठाया था.

ये पढे़े: दुतीचंद ने बनाया नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड, हिमा दास हुईं बाहर

जेरेमी ने क्लीन एंड जर्क में अपने शरीर के वजन से दुगुना वजन दो सफल प्रयासों 157 और 163 किलो में उठाया. उन्होंने कजाखस्तान के साइखान तेइसुयेव का 161 किलो का रिकार्ड तोड़ा.

जेरेमी ने कुल 297 किलो वजन उठाया और वह पाकिस्तान के ताल्हा तालिब से पीछे रहे जिन्होंने 304 किलो वजन उठाया था.

ये टूर्नामेंट ओलंपिक क्वालीफाइंग भी है जिसके अंक तोक्यो ओलंपिक 2020 की आखिरी रैंकिंग के वक्त गिने जाएगे.

Intro:Body:

निंगबो: युवा ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता जेरेमी लालरिनुंगा ने एशियाई भारोत्तोलन चैम्पियनशिप में रिकार्डतोड़ प्रदर्शन करके अपने ग्रुप में दूसरे स्थान हासिल किया.



जेरेमी ने ग्रुप बी में 67 किलो वर्ग में स्नैच में युवा, विश्व और एशियाई रिकार्ड तोड़ा. उन्होंने तीन में से दो प्रयास में 130 और 134 किलो वजन उठाया. पिछला रिकार्ड भी उनके ही नाम था जब उन्होंने इस साल 131 किलो वजन उठाया था.



जेरेमी ने क्लीन एंड जर्क में अपने शरीर के वजन से दुगुना वजन दो सफल प्रयासों 157 और 163 किलो में उठाया. उन्होंने कजाखस्तान के साइखान तेइसुयेव का 161 किलो का रिकार्ड तोड़ा.

जेरेमी ने कुल 297 किलो वजन उठाया और वह पाकिस्तान के ताल्हा तालिब से पीछे रहे जिन्होंने 304 किलो वजन उठाया था.



ये टूर्नामेंट ओलंपिक क्वालीफाइंग भी है जिसके अंक तोक्यो ओलंपिक 2020 की आखिरी रैंकिंग के वक्त गिने जाएगे.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.