टोक्यो: टोक्यो ओलंपिक के शुरू होने में महज कुछ ही दिन का समया बचा है. इससे पहले बुधवार को एक रिपोर्ट के मुताबिक खबर मिली कि जापान सरकार ओलंपिक के दौरान टोक्यो में कोरोना आपातकाल को लागू करेगा. इससे पहले पिछले महीने की 17 तारीख को जापान सरकार ने टोक्यो में कोरोना काल के दौरान लगाए गए आपातकाल को जल्द हटाने का फैसला किया था.
प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा ने कहा था कि टोक्यो ओलंपिक से एक महीने पहले 20 जून को शहर से आपातकाल हटा दिया जाएगा.
इसके अलावा 10,000 दर्शकों को मैदान पर जाने की अनुमति दी जाएगी.
कोरोना वायरस महामारी के चलते टोक्यो सहित देश के कई क्षेत्रों में आपातकाल लागू था. कोरोना पर काबू करने के लिए ये इमरजेंसी 25 अप्रैल को लगाई गई थी.
ओलंपिक इस साल 23 जुलाई से 8 अगस्त तक टोक्यो में होना है. कोरोना की वजह से पिछले साल 24 जुलाई से 9 अगस्त तक होने वाले ओलंपिक गेम्स को एक साल के लिए टाल दिया गया था.
यह भी पढ़ें: Tokyo Olympics : भारतीय बैडमिंटन टीम का एलान, चार धुरंधर ठोकेंगे ताल
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) और टोक्यो ओलंपिक के आयोजकों ने बुधवार को कहा कि आईओसी अध्यक्ष थॉमस बाक आठ जुलाई को टोक्यो पहुंचेंगे और तीन दिन तक पृथकवास में रहने के बाद खेलों से पहले होने वाली बैठकों में हिस्सा लेंगे.
बाक के दौरे से पहले टोक्यो में कोविड- 19 संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. टोक्यो में बुधवार को 920 नए मामले सामने आए जो 13 मई के बाद सबसे ज्यादा हैं. जापान में केवल 12 प्रतिशत लोगों का ही पूर्ण टीकाकरण हुआ है.