ETV Bharat / sports

Japan Open Badminton: श्रीकांत और प्रणय ने प्री-क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह, आकर्षी हारकर हुईं बाहर - badminton association of india

भारत के स्टार शटलर किदांबी श्रीकांत और एचएस प्रणय ने जापान ओपन के पुरुष एकल में मंगलवार को प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. हालांकि क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए दोनों खिलाड़ियों का एक-दूसरे से ही सामना होगा.

kidambi srikanth and hs prannoy
किदांबी श्रीकांत और एचएस प्रणय
author img

By

Published : Jul 25, 2023, 10:32 PM IST

टोक्यो : भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत और एचएस प्रणय ने बीडब्ल्यूएफ जापान ओपन के पुरुष एकल में मंगलवार को यहां प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया, लेकिन स्थानीय दिग्गज अकाने यामागुची के खिलाफ हार के साथ ही आकर्षी कश्यप का टूर्नामेंट का अभियान खत्म हो गया.

पुरुष एकल के पहले दौर में श्रीकांत ने ताइवान के चोउ तीएन-चेन को 21-13, 21-13 से जबकि प्रणय ने चीन के ली शिफेंग को 21-17, 21-13 को हराकर अंतिम-16 में जगह पक्की की. हालांकि क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए भारत के ये दोनों स्टार खिलाड़ी एक दूसरे का सामना करेंगे.

महिला एकल में आकर्षी जापान की यामागुची से पार पाने में असफल रहीं और 17-21, 17-21 से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गईं. महिला युगल में त्रीशा जॉली और पुलेला गायत्री गोपीचंद की स्टार भारतीय जोड़ी ने जापान की सयाका होबारा और सुइजू की जोड़ी के खिलाफ पहला गेम गंवाने के बाद शानदार वापसी करते हुए 11-21, 21-15, 21-14 से जीत दर्ज की.

मिश्रित युगल में रोहन कपूर और एन सिक्की रेड्डी की जोड़ी ताइवान की ये होंग वेई और ली चिया ह्सिन की जोड़ी के खिलाफ पहले गेम की बढ़त को बरकरार नहीं रख सकी. इस भारतीय जोड़ी ने 21-18, 9-21, 18-21 से मुकाबला गंवाया.

ये खबरें भी पढ़ें :-

टोक्यो : भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत और एचएस प्रणय ने बीडब्ल्यूएफ जापान ओपन के पुरुष एकल में मंगलवार को यहां प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया, लेकिन स्थानीय दिग्गज अकाने यामागुची के खिलाफ हार के साथ ही आकर्षी कश्यप का टूर्नामेंट का अभियान खत्म हो गया.

पुरुष एकल के पहले दौर में श्रीकांत ने ताइवान के चोउ तीएन-चेन को 21-13, 21-13 से जबकि प्रणय ने चीन के ली शिफेंग को 21-17, 21-13 को हराकर अंतिम-16 में जगह पक्की की. हालांकि क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए भारत के ये दोनों स्टार खिलाड़ी एक दूसरे का सामना करेंगे.

महिला एकल में आकर्षी जापान की यामागुची से पार पाने में असफल रहीं और 17-21, 17-21 से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गईं. महिला युगल में त्रीशा जॉली और पुलेला गायत्री गोपीचंद की स्टार भारतीय जोड़ी ने जापान की सयाका होबारा और सुइजू की जोड़ी के खिलाफ पहला गेम गंवाने के बाद शानदार वापसी करते हुए 11-21, 21-15, 21-14 से जीत दर्ज की.

मिश्रित युगल में रोहन कपूर और एन सिक्की रेड्डी की जोड़ी ताइवान की ये होंग वेई और ली चिया ह्सिन की जोड़ी के खिलाफ पहले गेम की बढ़त को बरकरार नहीं रख सकी. इस भारतीय जोड़ी ने 21-18, 9-21, 18-21 से मुकाबला गंवाया.

ये खबरें भी पढ़ें :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.