ETV Bharat / sports

PKL-7 : जयपुर को 9 मैचों के बाद मिली पहली जीत - PUNERI PULTAN NEWS

प्रो कबड्डी लीग में जयपुर पिंक पेंथर्स ने पुनेरी पल्टन को 43-34 से हराकर 9 मैचों बाद पहली जीत हासिल की है. इस मैच में दीपक नरवाल ने सीजन का अपना पहला सुपर-10 लगाया है.

PKL
author img

By

Published : Sep 25, 2019, 11:41 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 1:05 AM IST

जयपुर : जयपुर पिंक पैंथर्स ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें सीजन में लगातार हार के क्रम को तोड़ते हुए बुधवार को पुनेरी पलटन को 43-34 से हरा दिया.

जयपुर की पिछले नौ मैचों के बाद ये पहली जीत है. सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में मेजबान जयपुर के लिए इस जीत के हीरो रहे दीपक नरवाल (11 रेड प्वाइंट्स) ने सीजन का अपना पहला सुपर-10 लगाया.

उनके अलावा दीपक हुडा ने भी इस सीजन का अपना छठा सुपर-10 हासिल करते हुए 11 रेड प्वाइंट्स बटोरे. जयपुर पिंक पैंथर्स की अपने घर में ये पहली जीत है.

ये भी पढ़े- DSP के पद से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल होंगे योगेश्वर दत्त

मेजबान जयपुर की टीम पहले हाफ में 20- 13 से आगे थी. दूसरे हाफ में भी 35वें तक उसके पास छह अंकों की बढ़त थी. टीम ने इसके बाद नौ अंकों से मैच जीत लिया.

पीकेएल के इतिहास में जयपुर पिंक पैंथर्स की पुनेरी पलटन के खिलाफ 16 मैचों में ये नौवीं और इस सीजन में ये लगातार दूसरी जीत है.

इस जीत के बाद भी जयपुर और पुनेरी क्रमश : सातवें और आठवें स्थान पर बरकरार है.

जयपुर : जयपुर पिंक पैंथर्स ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें सीजन में लगातार हार के क्रम को तोड़ते हुए बुधवार को पुनेरी पलटन को 43-34 से हरा दिया.

जयपुर की पिछले नौ मैचों के बाद ये पहली जीत है. सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में मेजबान जयपुर के लिए इस जीत के हीरो रहे दीपक नरवाल (11 रेड प्वाइंट्स) ने सीजन का अपना पहला सुपर-10 लगाया.

उनके अलावा दीपक हुडा ने भी इस सीजन का अपना छठा सुपर-10 हासिल करते हुए 11 रेड प्वाइंट्स बटोरे. जयपुर पिंक पैंथर्स की अपने घर में ये पहली जीत है.

ये भी पढ़े- DSP के पद से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल होंगे योगेश्वर दत्त

मेजबान जयपुर की टीम पहले हाफ में 20- 13 से आगे थी. दूसरे हाफ में भी 35वें तक उसके पास छह अंकों की बढ़त थी. टीम ने इसके बाद नौ अंकों से मैच जीत लिया.

पीकेएल के इतिहास में जयपुर पिंक पैंथर्स की पुनेरी पलटन के खिलाफ 16 मैचों में ये नौवीं और इस सीजन में ये लगातार दूसरी जीत है.

इस जीत के बाद भी जयपुर और पुनेरी क्रमश : सातवें और आठवें स्थान पर बरकरार है.

Intro:Body:

PKL-7 : जयपुर को 9 मैचों के बाद मिली पहली जीत



प्रो कबड्डी लीग में जयपुर पिंक पेंथर्स ने पुनेरी पल्टन को 43-34 से हराकर 9 मैचों बाद पहली जीत हासिल की है. दीपक नरवाल ने सीजन का अपना पहला सुपर-10 लगाया.





जयपुर : जयपुर पिंक पैंथर्स ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें सीजन में लगातार हार के क्रम को तोड़ते हुए बुधवार को पुनेरी पलटन को 43-34 से हरा दिया.

जयपुर की पिछले नौ मैचों के बाद ये पहली जीत है. सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में मेजबान जयपुर के लिए इस जीत के हीरो रहे दीपक नरवाल (11 रेड प्वाइंट्स) ने सीजन का अपना पहला सुपर-10 लगाया.



उनके अलावा दीपक हुडा ने भी इस सीजन का अपना छठा सुपर-10 हासिल करते हुए 11 रेड प्वाइंट्स बटोरे. जयपुर पिंक पैंथर्स की अपने घर में ये पहली जीत है.



मेजबान जयपुर की टीम पहले हाफ में 20- 13 से आगे थी. दूसरे हाफ में भी 35वें तक उसके पास छह अंकों की बढ़त थी. टीम ने इसके बाद नौ अंकों से मैच जीत लिया.



पीकेएल के इतिहास में जयपुर पिंक पैंथर्स की पुनेरी पलटन के खिलाफ 16 मैचों में ये नौवीं और इस सीजन में ये लगातार दूसरी जीत है.

इस जीत के बाद भी जयपुर और पुनेरी क्रमश : सातवें और आठवें स्थान पर बरकरार है.


Conclusion:
Last Updated : Oct 2, 2019, 1:05 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.