गुरूग्राम : जाहन्वी बख्शी ने आखिरी दौर में पार 72 का कार्ड खेल महिला पेशेवर गोल्फ टूर के पांचवें चरण में वाणी कपूर को चार शॉट से पछाड़ कर खिताब अपने नाम किया.
वाणी ने आखिरी दिन तीन अंडर 69 का कार्ड खेल वापसी की लेकिन वह जाहन्वी की चार शॉट की बढ़त को कम करने में नाकाम रही.
यह भी पढ़ें- Confirmed: संजना के हाथों में रचेगी बुमराह के नाम की मेहंदी, इस एक्ट्रेस ने की पुष्टी
जाहन्वी ने कुल चार अंडर 212 का स्कोर किया जबकि वाणी ने पार 216 का स्कोर बनाया. त्वेशा मलिक ने आखिरी दौर में 69 के कार्ड के साथ वापसी की और वह हिताशी बख्शी के साथ तीन अंडर के स्कोर के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रही.