दोहा: भारत के जबीर मदारी पिलयालिल ने जारी विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पुरुषों की 400 मीटर बाधा दौड़ स्पर्धा के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. जबीर हीट-3 में तीसरे पायदान पर रहे और सेमीफाइनल में प्रवेश किया.
शुक्रवार को हुई हीट में जबीर ने 49.62 सेकेंड का समय निकाला और कुल 39 खिलाड़ियों में से 11वें पायादन पर रहे. सेमीफाइनल रेस शनिवार को होगी.
ऐसा दूसरी बार हुआ है जब किसी भारतीय पुरुष खिलाड़ी ने बाधा दौड़ के सेमीफाइनल में जगह बनाई है. 2007 में ओसाका में हुए विश्व चैंपियनशिप में जोसफ अब्राहम ने 49.64 सेकेंड का समय निकालते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया था.
इस बीच, नॉर्वे के क्रेस्टन वॉरहोल्म 49.27 सेकेंड के साथ पहले और आयरलैंड के थॉमस वार 49.41 सेकेंड के साथ दूसरे स्थान पर रहे.
भारत के एक अन्य खिलाड़ी ध्रुवन अय्यासामी सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब नहीं हो पाए. वो हीट-5 में 50.55 सेकेंड के साथ 27वें पायदान पर रहे.