ETV Bharat / sports

जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल ने शतरंज ओलंपियाड मशाल ग्रैंडमास्टर प्रवीण ठिपसे को सौंपी

पहली शतरंज ओलंपियाड मशाल रिले की शुरुआत दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में 19 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी. यह मशाल रिले 40 दिन में 75 शहरों की यात्रा करने के बाद तमिलनाडु के महाबलीपुरम में खत्म होगी.

chess  Chess Olympiad  J and K Lieutenant Governor  Grandmaster Pravin Thipsay  जम्मू कश्मीर  उप राज्यपाल  मनोज सिन्हा  शतरंज ओलंपियाड  ग्रैंडमास्टर प्रवीण ठिपसे
chess
author img

By

Published : Jun 21, 2022, 7:57 PM IST

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने मंगलवार को शतरंज ओलंपियाड की मशाल ग्रैंडमास्टर प्रवीण ठिपसे को सौंपी. यह मशाल चेन्नई के समीप महाबलीपुरम में होने वाले 44वें शतरंज ओलंपियाड की रिले का हिस्सा है.

पहली शतरंज ओलंपियाड मशाल रिले की शुरुआत दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में 19 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी. यह मशाल रिले 40 दिन में 75 शहरों की यात्रा करने के बाद तमिलनाडु के महाबलीपुरम में खत्म होगी. एक आधिकारिक प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी.

यह भी पढ़ें: मिलिए दुनिया की सबसे खूबसूरत फुटबॉलर एना मारिया से, इन्हें मानती हैं अपनी प्रेरणा

इस मौके पर सिन्हा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के प्रत्येक व्यक्ति के लिए पहली शतरंज ओलंपिक मशाल की मेजबानी बड़े गर्व का लम्हा है. उन्होंने कहा, कश्मीर से कन्याकुमारी की अपनी यात्रा के दौरान यह मशाल लोगों को एकजुट करके खेल भावना, ‘टीम वर्क’, शांति, सौहार्द और भाईचारे को बढ़ावा देगी.

उप राज्यपाल ने कहा कि जम्मू-कश्मीर की खेल संस्कृति काफी मजबूत है और इस तरह के कार्यक्रम युवा खिलाड़ियों को प्रतिस्पर्धी शतरंज से जुड़ने के लिए प्रेरित करेंगे. सिन्हा ने कहा, आज लगभग सभी जिलों में शतरंज प्रतियोगिताओं का आयोजन हो रहा है. यहां से छह युवाओं को 44वें शतरंज ओलंपियाड के मुकाबले देखने और दिग्गज ग्रैंडमास्टर से मार्गदर्शन के लिए चेन्नई भेजा जाएगा.

सिन्हा ने शतरंज संघ और जम्मू-कश्मीर खेल परिषद से कहा कि वे दो जुलाई से श्रीनगर में शुरू हो रहे कश्मीर ओपन अंतरराष्ट्रीय फिडे रेटिंग शतरंज टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए हर संभव प्रयास करें.

चेन्नई ओपन शतरंज: अंतरराष्ट्रीय मास्टर श्रीहरि, नितिन को एकल बढ़त

भारत के एलआर श्रीहरि, एस नितिन और श्रीजीत पॉल चौथे दौर के मुकाबले जीतकर 13वें चेन्नई ओपन अंतरराष्ट्रीय ग्रैंडमास्टर शतरंज टूर्नामेंट 2022 में चौथे दौर के बाद संयुक्त रूप से शीर्ष पर चल रहे हैं. अंतरराष्ट्रीय मास्टर श्रीहरि, नितिन और पॉल ने क्रमश: भारत के अर्जुन तिवारी, वियतनाम के ल्योंग फुओंग हान और वियतनाम के एनगुएन थान हुइ टिएन को हराया.

शीर्ष वरीय बोरिस सेवचेंको और बेलारूस के किरिल सटुपक भी चार-चार अंक के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर चल रहे हैं. इनके अलावा आर्मेनिया के वाहे बागदासरयान, भारत के जुबिन जिमी और किर्गिस्तान के असिल अबदिजापर भी संयुक्त रूप से शीर्ष पर हैं.

भारत के बी विग्नेश ने उलटफेर करते हुए वियतनाम के ग्रैंडमास्टर एनगुएन वान हुइ को हराया. विग्नेश के साढ़े तीन अंक हैं.

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने मंगलवार को शतरंज ओलंपियाड की मशाल ग्रैंडमास्टर प्रवीण ठिपसे को सौंपी. यह मशाल चेन्नई के समीप महाबलीपुरम में होने वाले 44वें शतरंज ओलंपियाड की रिले का हिस्सा है.

पहली शतरंज ओलंपियाड मशाल रिले की शुरुआत दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में 19 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी. यह मशाल रिले 40 दिन में 75 शहरों की यात्रा करने के बाद तमिलनाडु के महाबलीपुरम में खत्म होगी. एक आधिकारिक प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी.

यह भी पढ़ें: मिलिए दुनिया की सबसे खूबसूरत फुटबॉलर एना मारिया से, इन्हें मानती हैं अपनी प्रेरणा

इस मौके पर सिन्हा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के प्रत्येक व्यक्ति के लिए पहली शतरंज ओलंपिक मशाल की मेजबानी बड़े गर्व का लम्हा है. उन्होंने कहा, कश्मीर से कन्याकुमारी की अपनी यात्रा के दौरान यह मशाल लोगों को एकजुट करके खेल भावना, ‘टीम वर्क’, शांति, सौहार्द और भाईचारे को बढ़ावा देगी.

उप राज्यपाल ने कहा कि जम्मू-कश्मीर की खेल संस्कृति काफी मजबूत है और इस तरह के कार्यक्रम युवा खिलाड़ियों को प्रतिस्पर्धी शतरंज से जुड़ने के लिए प्रेरित करेंगे. सिन्हा ने कहा, आज लगभग सभी जिलों में शतरंज प्रतियोगिताओं का आयोजन हो रहा है. यहां से छह युवाओं को 44वें शतरंज ओलंपियाड के मुकाबले देखने और दिग्गज ग्रैंडमास्टर से मार्गदर्शन के लिए चेन्नई भेजा जाएगा.

सिन्हा ने शतरंज संघ और जम्मू-कश्मीर खेल परिषद से कहा कि वे दो जुलाई से श्रीनगर में शुरू हो रहे कश्मीर ओपन अंतरराष्ट्रीय फिडे रेटिंग शतरंज टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए हर संभव प्रयास करें.

चेन्नई ओपन शतरंज: अंतरराष्ट्रीय मास्टर श्रीहरि, नितिन को एकल बढ़त

भारत के एलआर श्रीहरि, एस नितिन और श्रीजीत पॉल चौथे दौर के मुकाबले जीतकर 13वें चेन्नई ओपन अंतरराष्ट्रीय ग्रैंडमास्टर शतरंज टूर्नामेंट 2022 में चौथे दौर के बाद संयुक्त रूप से शीर्ष पर चल रहे हैं. अंतरराष्ट्रीय मास्टर श्रीहरि, नितिन और पॉल ने क्रमश: भारत के अर्जुन तिवारी, वियतनाम के ल्योंग फुओंग हान और वियतनाम के एनगुएन थान हुइ टिएन को हराया.

शीर्ष वरीय बोरिस सेवचेंको और बेलारूस के किरिल सटुपक भी चार-चार अंक के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर चल रहे हैं. इनके अलावा आर्मेनिया के वाहे बागदासरयान, भारत के जुबिन जिमी और किर्गिस्तान के असिल अबदिजापर भी संयुक्त रूप से शीर्ष पर हैं.

भारत के बी विग्नेश ने उलटफेर करते हुए वियतनाम के ग्रैंडमास्टर एनगुएन वान हुइ को हराया. विग्नेश के साढ़े तीन अंक हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.