चीन: भारतीय टेबल टेनिस स्टार जी साथियान गणानाशेखरन ने फ्रांस के सिमोन गौजी को हराकर अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस फेडरेशन(आईटीटीएफ) विश्व कप का आगाज किया.
एक घंटे चार मिनट चले मुकाबले में साथियान ने सिमोन को 4-3 से मात दे फ्रांसिस खिलाड़ी पर अपनी पहली जीत हासिल की.
चीन में चल रहे इस टूर्नामेंट की शुरूआत में गणानाशेखरन 0-2 से पीछे चल रहे थे. लेकिन इसके बाद उन्होंने ग्रुप-स्टेज के मुकाबले में जबरदस्त वापसी करते हुए 64 मिनट में इस मुकाबले को जीत लिया.
विश्व कप के ग्रुप डी के दूसरे मैच में जी साथियान स्वीडन के जोनाथन ग्रोथ से भिड़ेंगे.