लंदन : आईटीएफ आईटीएफ वर्ल्ड टेनिस टूर जूनियर्स, आईटीएफ सीनियर टूर, यूएनआईक्यूएलक्यू, व्हीलचेयर टेनिस टूर और आईटीएफ बीच टेनिस वर्ल्ड टूर को दोबारा शुरू करने की कोशिश में है. सीनियर टूर और व्हीलचेयर टूर को लेकर कोई प्रस्तावित तारीखें नहीं है लेकिन हर समिति ने यह फैसला किया है कि कोविड-19 के कारण 31 अगस्त तक शुरुआत नहीं की जाएगी.
वर्ल्ड टेनिस टूर जूनियर्स और बीच टेनिस वर्ल्ड टूर के 31 अगस्त के बाद वाले सप्ताह में शुरू होने की उम्मीद है. महिला और पुरुष आईटीएफ वल्र्ड टेनिस टूर की शुरुआत 17 अगस्त से शुरू हो रहे सप्ताह से हो सकती है.
आईटीएफ अध्यक्ष डेविड हैगर्ले ने कहा, "टेनिस वल्र्ड में यह साल काफी चुनौतीपूर्ण होने वाला है. हम जहां जल्दी से जल्दी टूर की शुरुआत करना चाहते है ताकि खिलाड़ियों को खेलने और कमाई करने का मौका मिले साथ ही हम इस बात को भी सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हम टूर्नामेंट को सुरक्षित तरीके से शुरू कर सकें." उन्होंने कहा, "हम अपने राष्ट्रीय संघों के साथ संपर्क में हैं और जैसे ही टूर की शुरुआत करने का समय पास आएगा तो हम मेजबान देश की भी मदद करेंगे."