ETV Bharat / sports

Hyderabad Formula E Race: ई-रेस के लिए हैदराबाद तैयार, केटीआर ने पोस्ट किया थीम सॉन्ग

हैदराबाद के हुसैन सागर पर होने वाली 'फॉर्मूला-ई' रेस के लिए सभी इंतजाम कर लिए गए हैं. शहर के लोग इस रेस का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 11 फरवरी को इसका आयोजन किया गया है. अगर आपको इस शो को देखना चाहते हैं, तो आपको टिकट खरीदना होगा. टिकट बुक माइ शो पर उपलब्ध है.

Hyderabad Formula E Race
हैदराबाद फॉर्मूला ई रेस
author img

By

Published : Feb 9, 2023, 7:03 PM IST

Updated : Feb 9, 2023, 7:16 PM IST

हैदराबाद फॉर्मूला ई-रेस थीम सॉन्ग मंत्री केटीआर ने पोस्ट किया.

हैदराबादः इस रेसिंग पर म्यूजिक डायरेक्टर तमन का हाल ही में कंपोज किया गया एक सॉन्ग सभी को इंप्रेस कर रहा है. नगरपालिका और आईटी मंत्री केटीआर ने सोशल मीडिया पर 'हैदराबाद जॉन देखो फॉर्मूला-ई' शीर्षक वाला सॉन्ग पोस्ट किया. करीब साढ़े तीन मिनट का गाना लोगों को खूब पसंद आ रहा है. फॉर्मूला ई में सभी कारें इलेक्ट्रिक हैं और 250kW की बैटरी से चलती हैं. वे 280 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ सकती है. खास बात ये है कि इन कारों से शोर ज्यादातर 80 डेसिबल तक पहुंच सकता है. ये कारों में हाइब्रिड टायरों का उपयोग किया गया है.

हैदराबाद में 11 फरवरी को आयोजित फॉर्मूला ई वर्ल्ड चैंपियनशिप रेस के लिए रेसिंग कार और प्रतिभागी हैदराबाद पहुंच गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टॉलीवुड और बॉलीवुड के कई अभिनेता भी इस रेस में भाग ले रहे हैं. वहीं, भारत के इंटरनेशनल क्रिकेटर भी इस रेस को देखने के लिए पहुंच रहे हैं. क्रिकेटर शिखर धवन, दीपक चाहर और युजवेंद्र चहल अपनी पत्नी धनश्री चहल के साथ पहुंचेंगे.

वहीं, हैदराबाद का हुसैन सागर झील के साथ हैदराबाद ई-प्रिक्स रेस ट्रैक फॉर्मूला ई वर्ल्ड चैंपियनशिप रेस के लिए पूरी तरह तैयार है. 11 फरवरी को हैदराबाद के साथ ही देशभर से आने वाले लोग 2.8 किलोमीटर के ट्रैक पर भारत की पहली फॉर्मूला ई रेस देखेंगे. ट्रैक पर कुल 18 मोड़ हैं. वहीं, आयोजन स्थल पर दर्शकों की क्षमता लगभग 20 हजार है. जबकि टिकटों को 4 कैटेगरी में बांटा गया है. ग्रैंडस्टैंड के लिए 1 हजार रुपए कीमत रखी गई है. जबकि चार्ज ग्रैंडस्टैंड के लिए 4 हजार रुपये है. वहीं, प्रीमियम ग्रैंडस्टैंड टीकट की कीमत 7 हजार और ऐस ग्रैंडस्टैंड टीकट की कीमत 10 हजार 500 रुपए रखी गई है. इसके अलावा 1.25 लाख रुपए का ऐस लाउंज पैकेज भी रखा गया है.

ये भी पढ़ेंः भारत की पहली स्ट्रीट मोटर रेसिंग का ट्रायल रन, फरवरी में होगी फार्मूला ई रेस

हैदराबाद फॉर्मूला ई-रेस थीम सॉन्ग मंत्री केटीआर ने पोस्ट किया.

हैदराबादः इस रेसिंग पर म्यूजिक डायरेक्टर तमन का हाल ही में कंपोज किया गया एक सॉन्ग सभी को इंप्रेस कर रहा है. नगरपालिका और आईटी मंत्री केटीआर ने सोशल मीडिया पर 'हैदराबाद जॉन देखो फॉर्मूला-ई' शीर्षक वाला सॉन्ग पोस्ट किया. करीब साढ़े तीन मिनट का गाना लोगों को खूब पसंद आ रहा है. फॉर्मूला ई में सभी कारें इलेक्ट्रिक हैं और 250kW की बैटरी से चलती हैं. वे 280 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ सकती है. खास बात ये है कि इन कारों से शोर ज्यादातर 80 डेसिबल तक पहुंच सकता है. ये कारों में हाइब्रिड टायरों का उपयोग किया गया है.

हैदराबाद में 11 फरवरी को आयोजित फॉर्मूला ई वर्ल्ड चैंपियनशिप रेस के लिए रेसिंग कार और प्रतिभागी हैदराबाद पहुंच गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टॉलीवुड और बॉलीवुड के कई अभिनेता भी इस रेस में भाग ले रहे हैं. वहीं, भारत के इंटरनेशनल क्रिकेटर भी इस रेस को देखने के लिए पहुंच रहे हैं. क्रिकेटर शिखर धवन, दीपक चाहर और युजवेंद्र चहल अपनी पत्नी धनश्री चहल के साथ पहुंचेंगे.

वहीं, हैदराबाद का हुसैन सागर झील के साथ हैदराबाद ई-प्रिक्स रेस ट्रैक फॉर्मूला ई वर्ल्ड चैंपियनशिप रेस के लिए पूरी तरह तैयार है. 11 फरवरी को हैदराबाद के साथ ही देशभर से आने वाले लोग 2.8 किलोमीटर के ट्रैक पर भारत की पहली फॉर्मूला ई रेस देखेंगे. ट्रैक पर कुल 18 मोड़ हैं. वहीं, आयोजन स्थल पर दर्शकों की क्षमता लगभग 20 हजार है. जबकि टिकटों को 4 कैटेगरी में बांटा गया है. ग्रैंडस्टैंड के लिए 1 हजार रुपए कीमत रखी गई है. जबकि चार्ज ग्रैंडस्टैंड के लिए 4 हजार रुपये है. वहीं, प्रीमियम ग्रैंडस्टैंड टीकट की कीमत 7 हजार और ऐस ग्रैंडस्टैंड टीकट की कीमत 10 हजार 500 रुपए रखी गई है. इसके अलावा 1.25 लाख रुपए का ऐस लाउंज पैकेज भी रखा गया है.

ये भी पढ़ेंः भारत की पहली स्ट्रीट मोटर रेसिंग का ट्रायल रन, फरवरी में होगी फार्मूला ई रेस

Last Updated : Feb 9, 2023, 7:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.