नई दिल्ली : ब्रिटेन से दिल्ली में होने वाले आईएसएसएफ विश्व कप में हिस्सा लेने वाले निशानेबाजों को दो हफ्ते की जगह सात दिन के क्वारंटीन से गुजरना होगा.
भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) के करीबी सूत्र ने कहा कि ब्रिटेन से आने वाले निशानेबाजों के लिए सात दिन के कड़े क्वारंटीन को लेकर आग्रह पर संबंधित अधिकारियों से महासंघ को सकारात्मक जवाब मिला है.
ये भी पढ़े- ओलंपिक से पहले विदेशी स्कीट कोच ने भारतीय निशानेबाजों का साथ छोड़ा
कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सरकार ने विदेशों से आने वाले यात्रियों के लिए हाल में नवीनतम निशानिर्देश जारी किए. इसमें विशेष रूप से ब्रिटेन, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका से आने वाले यात्रियों पर ध्यान देने को कहा गया है जहां वायरस का नया तथा और अधिक गंभीर प्रकार सामने आया है.
सरकार ने अपने नवीनतम दिशानिर्देश में कहा है कि आगमन पर कोविड-19 नेगेटिव आने के बाद ब्रिटेन और ब्राजील से आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को सात दिन के कड़े क्वारंटीन से गुजरना होगा.
भारत दौरे पर आई इंग्लैंड की क्रिकेट टीम को भी सात दिन के क्वारंटीन से गुजरना पड़ा था और इसी की तर्ज पर ब्रिटेन के निशानेबाजी दल ने एनआरएआई से संपर्क करके छूट की मांग की थी और क्वारंटीन के दिन कम करने का आग्रह किया था.
ये भी पढ़े- मुक्केबाजी : फाइनल में हारे दीपक, रजत पदक से किया संतोष
सूत्र ने शनिवार को कहा, "हां, ब्रिटेन से आने वाले निशानेबाजों को 14 दिन के लिए क्वारंटीन में नहीं रहना होगा."
राइफल, पिस्टल और शॉटगन निशानेबाजों के संयुक्त विश्व कप का आयोजन डॉ. कर्णी सिंह निशानेबाजी रेंज में 18-29 मार्च तक किया जाएगा. अब तक 40 से अधिक देशों ने अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) के इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने की पुष्टि की है.
कोरिया, सिंगापुर, अमेरिका, ब्रिटेन, ईरान, युक्रेन, फ्रांस, हंगरी, इटली, थाईलैंड और तुर्की जैसे देश टूर्नामेंट में हिस्सा लेने की पुष्टि कर चुके हैं.
टूर्नामेंट के दौरान आईएसएसएफ विश्व कप चरण के दौरान पहली बार 30 स्पर्धाओं का आयोजन होगा जिसके लिए पिछले साल वैश्विक संस्था ने नए टीम प्रारूप को स्वीकृति दी है.