ETV Bharat / sports

ISSF World Championship 2022 : अनीष और सिमरनप्रीत कौर ने जीता रजत पदक

आईएसएसएफ विश्व चैम्पियनशिप 2022 (ISSF World Championship 2022) में अनीष (Anish) और सिमरनप्रीत कौर बराड़ (Simranpreet Kaur Brar) ने रजत पदक जीता है. चैंपियनशिप में भारत कुल 26 पदकों के साथ दूसरे स्थान पर बना हुआ है.

Simranpreet Kaur Brar Anish
अनीष सिमरनप्रीत कौर बराड़
author img

By

Published : Oct 21, 2022, 3:29 PM IST

काहिराः अनीष (Anish) और सिमरनप्रीत कौर बराड़ (Simranpreet Kaur Brar) ने गुरुवार को आईएसएसएफ विश्व चैम्पियनशिप 2022 (ISSF World Championship 2022) की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में रजत पदक जीता. दोनों निशानेबाजों ने यूक्रेन के युलिया कोरोस्टाइलोवा और मैक्सिम होरोडाइनेट्स की अनुभवी जोड़ी से 14-16 से हार का सामना करना पड़ा. इस पदक से तालिका में भारत के कुल पदकों की संख्या 26 हो गई जिसमें 10 स्वर्ण, छह रजत और 10 कांस्य पदक शामिल हैं.

दूसरे चरण (14 टीमों से आठ टीम तक) में फिर दोनों 400 में से 383 अंक से शीर्ष पर रही. यूक्रेन की जोड़ी 380 अंक से दूसरे स्थान से फाइनल में पहुंची. इसी चरण में शीर्ष आठ में पहुंची रिदम सांगवान (Rhythm Sangwan) और विजयवीर सिद्धू (Vijayveer Sidhu) की जोड़ी पांचवें स्थान से बाहर हो गई. फाइनल काफी रोमांचक रहा. भारतीय जोड़ी 6-6, 9-9, 11-11 और 14-14 तक बराबरी पर थी लेकिन 15वीं और अंतिम सीरीज में पिछड़ गई.

एक समय उन्होंने 8-6 से बढ़त बना ली थी लेकिन यूक्रेन की जोड़ी ने शानदार वापसी की. वहीं महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पॉजिशंस (3पी) स्पर्धा में सभी तीनों भारतीयों ने एलिमिनेशन दौर की बाधा पार की जिसमें पेरिस 2024 ओलंपिक के लिए चार कोटे दाव पर लगे हैं. अंजुम मौदगिल (Anjum Modgil) 587 अंक से रिले एक में चौथे स्थान पर रहीं.

इसे भी पढ़ें- Pro Kabaddi League 2022: शुक्रवार को तीन मुकाबले बेंगलुरु में होंगे

सिफ्त कौर समरा (Sifat Kaur Samara) ने 585 अंक से रिले दो में सातवां स्थान हासिल किया. आशी चौकसी 581 अंक से इसी रिले में 18वें स्थान पर रहीं. ईशा सिंह 10 मीटर एयर पिस्टल महिला जूनियर स्पर्धा के क्वालीफाइंग दौर में 578 अंक के स्कोर से शीर्ष पर रही लेकिन रैंकिंग राउंड में पांचवां स्थान ही हासिल कर सकीं.

(पीटीआई-भाषा)

काहिराः अनीष (Anish) और सिमरनप्रीत कौर बराड़ (Simranpreet Kaur Brar) ने गुरुवार को आईएसएसएफ विश्व चैम्पियनशिप 2022 (ISSF World Championship 2022) की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में रजत पदक जीता. दोनों निशानेबाजों ने यूक्रेन के युलिया कोरोस्टाइलोवा और मैक्सिम होरोडाइनेट्स की अनुभवी जोड़ी से 14-16 से हार का सामना करना पड़ा. इस पदक से तालिका में भारत के कुल पदकों की संख्या 26 हो गई जिसमें 10 स्वर्ण, छह रजत और 10 कांस्य पदक शामिल हैं.

दूसरे चरण (14 टीमों से आठ टीम तक) में फिर दोनों 400 में से 383 अंक से शीर्ष पर रही. यूक्रेन की जोड़ी 380 अंक से दूसरे स्थान से फाइनल में पहुंची. इसी चरण में शीर्ष आठ में पहुंची रिदम सांगवान (Rhythm Sangwan) और विजयवीर सिद्धू (Vijayveer Sidhu) की जोड़ी पांचवें स्थान से बाहर हो गई. फाइनल काफी रोमांचक रहा. भारतीय जोड़ी 6-6, 9-9, 11-11 और 14-14 तक बराबरी पर थी लेकिन 15वीं और अंतिम सीरीज में पिछड़ गई.

एक समय उन्होंने 8-6 से बढ़त बना ली थी लेकिन यूक्रेन की जोड़ी ने शानदार वापसी की. वहीं महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पॉजिशंस (3पी) स्पर्धा में सभी तीनों भारतीयों ने एलिमिनेशन दौर की बाधा पार की जिसमें पेरिस 2024 ओलंपिक के लिए चार कोटे दाव पर लगे हैं. अंजुम मौदगिल (Anjum Modgil) 587 अंक से रिले एक में चौथे स्थान पर रहीं.

इसे भी पढ़ें- Pro Kabaddi League 2022: शुक्रवार को तीन मुकाबले बेंगलुरु में होंगे

सिफ्त कौर समरा (Sifat Kaur Samara) ने 585 अंक से रिले दो में सातवां स्थान हासिल किया. आशी चौकसी 581 अंक से इसी रिले में 18वें स्थान पर रहीं. ईशा सिंह 10 मीटर एयर पिस्टल महिला जूनियर स्पर्धा के क्वालीफाइंग दौर में 578 अंक के स्कोर से शीर्ष पर रही लेकिन रैंकिंग राउंड में पांचवां स्थान ही हासिल कर सकीं.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.