नई दिल्ली: भारत की यशस्विनी सिंह देसवाल ने शनिवार को यहां अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ)विश्व कप में मनु भाकर को पछाड़ते हुए महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल में स्वर्ण पदक हासिल किया.
यशस्विनी आठ महिलाओं के फाइनल में 238.8 अंक के साथ शीर्ष पर रही जबकि मनु को 236.7 अंक के साथ रजत पदक से संतोष करना पड़ा.
बेलारूस की विक्टोरिया चइका 215.9 अंक के साथ कांस्य पदक हासिल किया.
ये भी पढ़ें- विजेंदर सिंह का अजेय क्रम टूटा, रूसी मुक्केबाज अर्तिश लोपसान से हारे
फाइनल में जगह बनाने वाली एक अन्य भारतीय श्री निवेदिता 193.5 अंक के साथ चौथे स्थान पर रही.
यहां कर्णी सिंह निशानेबाजी परिसर में 23 साल की यशस्विनी क्वालीफिकेशन में भी 579 अंक के साथ शीर्ष पर थी जबकि 19 साल की मनु 577 अंक के साथ दूसरे और निवेदिता 574 अंक के साथ चौथे स्थान पर थी.
मनु और यशस्विनी दोनों तोक्यो ओलंपिक का कोटा हासिल कर चुकी हैं.