नई दिल्ली: भारतीय ने स्वर्ण पदक के मैच में 43 अंक हासिल किए और वो पोलैंड की टीम के बाद दूसरे स्थान पर रही. पोलैंड ने 47 अंक बनाकर स्वर्ण पदक जीता. गुरुवार को भारतीय टीम पोलैंड से 43-47 के स्कोर से हार गई, जिसके कारण टीम को रजत पदक से संतोष करना पड़ा.
-
Welcome to competition day 7 of the @ISSF_Shooting #WorldCup #NewDelhi 2021. Here is the medal tally to start the day. India 🇮🇳 on top by a distance #ISSFWorldCup #India #Shooting #Shooters pic.twitter.com/SBUpsNjKd2
— NRAI (@OfficialNRAI) March 25, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Welcome to competition day 7 of the @ISSF_Shooting #WorldCup #NewDelhi 2021. Here is the medal tally to start the day. India 🇮🇳 on top by a distance #ISSFWorldCup #India #Shooting #Shooters pic.twitter.com/SBUpsNjKd2
— NRAI (@OfficialNRAI) March 25, 2021Welcome to competition day 7 of the @ISSF_Shooting #WorldCup #NewDelhi 2021. Here is the medal tally to start the day. India 🇮🇳 on top by a distance #ISSFWorldCup #India #Shooting #Shooters pic.twitter.com/SBUpsNjKd2
— NRAI (@OfficialNRAI) March 25, 2021
इससे पहले भारत ने पहले और दूसरे क्वालीफाईंग दौर में क्रमश: 1304 और 864 का स्कोर बनाया था.
वहीं ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर के बुधवार को आईएसएसएफ विश्व कप के पुरूषों की 50 मीटर राइफल थ्री स्पर्धा के फाइनल में ऐतिहासिक स्वर्ण के बाद भारत ने महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा के तीनों पदक जीत लिए जिसमें चिंकी यादव ने पहला स्थान हासिल किया.
ऐश्वर्य 20 साल की उम्र में इस स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाले युवा भारतीय निशानेबाज भी बन गए, उन्होंने डा कर्णी सिंह शूटिंग रेंज पर 462.5 अंक से पहला स्थान हासिल किया और हंगरी के स्टार राइफल निशानेबाज इस्तवान पेनी (461.6) और डेनमार्क के स्टेफेन ओलसेन (450.9) से आगे रहे.
ये भी पढ़ें- ओलंपिक से पहले स्वर्ण से निश्चित रूप से मेरा आत्मविश्वास बढ़ेगा: ऐश्वर्य
ऐश्वर्य टोक्यो ओलंपिक के लिये कोटा हासिल कर चुके हैं. उन्होंने 2019 एशियाई निशानेबाजी चैम्पियनशिप की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर भारत के लिये ओलंपिक कोटा हासिल किया था.