ETV Bharat / sports

ISSF WC: महिला 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में चिंकी ने जीता गोल्ड, राही और मनु ने रजत, कांस्य से किया संतोष

चिंकी यादव, राही सरनोबत और मनु भाकर ही टॉप 3 पोजिशन के लिए लड़ रहे थे जिसमें चिंकी ने पहला स्थान हासिल किया जबकि राही ने दूसरा और मनु ने तीसरा स्थान हासिल किया.

ISSF WC: Chinky Yadav clinches gold, Rahi Sarnobat wins bronze in women's 25m pistol event
ISSF WC: Chinky Yadav clinches gold, Rahi Sarnobat wins bronze in women's 25m pistol event
author img

By

Published : Mar 24, 2021, 1:42 PM IST

Updated : Mar 24, 2021, 2:56 PM IST

नई दिल्ली: भारत की चिंकी यादव ने बुधवार को इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन (ISSF) वर्ल्ड कप राइफल / पिस्टल / शॉटगन में महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता.

इसके अलावा उसी स्पर्धा में राही सरनोबत ने रजत पदक जीता, जबकि मनु भाकर को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा. इससे पहले दिन में, ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर ने पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था.

20 साल के ऐश्वर्या ने फाइनल में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी हंगरी के इस्तवान पेनी को हराया. वहीं संजीव राजपूत छठे स्थान पर रहे जबकि नीरज कुमार आठवें स्थान पर रहे.

इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने मेरे खिलाफ आक्रामक रूख अपनाया: प्रसिद्ध कृष्णा

भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) ने ट्वीट किया, "तोमर ने स्वर्ण पदक जीता! 20 वर्षीय ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर ने पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन में ISSF वर्ल्ड कप में एक शानदार स्वर्ण पदक जीता. ये तोमर का पहला वरिष्ठ WC व्यक्तिगत पदक है. बधाई हो!"

भारत के स्कीट मिश्रित टीम में मंगलवार को अंगद वीर सिंह बाजवा और गनीमत सेखों शामिल थे, जिन्होंने स्वर्ण पदक जीता था. भारतीय टीम ने फाइनल में कजाखस्तान को 33-29 से हराकर स्वर्ण पदक जीता. भारत ने टूर्नामेंट में सोमवार को तीन और स्वर्ण पदक जीते थे.

भारत ने इस विश्व कप में अब तक 19 पदक जीते हैं जिसमें नौ स्वर्ण, पांच रजत और पांच कांस्य पदक शामिल है. भारत पदक तालिका में शीर्ष स्थान पर है. अमेरिका छह पदकों के साथ दूसरे नंबर पर है. अमेरिका ने तीन स्वर्ण, दो रजत और एक कांस्य पदक जीता है.

नई दिल्ली: भारत की चिंकी यादव ने बुधवार को इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन (ISSF) वर्ल्ड कप राइफल / पिस्टल / शॉटगन में महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता.

इसके अलावा उसी स्पर्धा में राही सरनोबत ने रजत पदक जीता, जबकि मनु भाकर को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा. इससे पहले दिन में, ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर ने पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था.

20 साल के ऐश्वर्या ने फाइनल में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी हंगरी के इस्तवान पेनी को हराया. वहीं संजीव राजपूत छठे स्थान पर रहे जबकि नीरज कुमार आठवें स्थान पर रहे.

इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने मेरे खिलाफ आक्रामक रूख अपनाया: प्रसिद्ध कृष्णा

भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) ने ट्वीट किया, "तोमर ने स्वर्ण पदक जीता! 20 वर्षीय ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर ने पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन में ISSF वर्ल्ड कप में एक शानदार स्वर्ण पदक जीता. ये तोमर का पहला वरिष्ठ WC व्यक्तिगत पदक है. बधाई हो!"

भारत के स्कीट मिश्रित टीम में मंगलवार को अंगद वीर सिंह बाजवा और गनीमत सेखों शामिल थे, जिन्होंने स्वर्ण पदक जीता था. भारतीय टीम ने फाइनल में कजाखस्तान को 33-29 से हराकर स्वर्ण पदक जीता. भारत ने टूर्नामेंट में सोमवार को तीन और स्वर्ण पदक जीते थे.

भारत ने इस विश्व कप में अब तक 19 पदक जीते हैं जिसमें नौ स्वर्ण, पांच रजत और पांच कांस्य पदक शामिल है. भारत पदक तालिका में शीर्ष स्थान पर है. अमेरिका छह पदकों के साथ दूसरे नंबर पर है. अमेरिका ने तीन स्वर्ण, दो रजत और एक कांस्य पदक जीता है.

Last Updated : Mar 24, 2021, 2:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.